आम आदमी पार्टी युवा विंग जिला कार्यकर्ताओं की बैठक फतेहपुर में हुई। जिसकी अध्यक्षता युवा जिलाध्यक्ष युधवीर वालिया ने की व मुख्य रूप से युवा प्रदेशाध्यक्ष डॉ. मनीष यादव ने भाग लिया। प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश की राजनीति में जो 75 वर्ष में भी परिवर्तन नहीं हो पाया, उसे आप पार्टी करेगी।
देश में पहले गोरे अंग्रेजों की हुकूमत थी, जो बाहर से गोरे और अंदर के काले होते थे। अब भाजपा के काले अंग्रेजों की सरकार है जो बाहर से भी और अंदर से भी काले हैं। प्रदेश में भय, भ्रष्टाचार, भुखमरी, बेरोजगारी, महंगाई, लूटपाट निरंतर बढ़ता जा रहा है। भाजपा चुनाव से पहले कहती थी कि हम मजबूत सरकार देंगे, लेकिन सत्ता में आते ही मजबूर सरकार बनकर रह गई है। आंदोलन में से निकली हुई आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में स्वच्छ व निडर सरकार दी।