महिला एवं बाल विकास मंत्री कमलेश ढांडा ने कहा कि भारतीय शिक्षाविद, चिंतक, राजनेता, भारतीय जनसंघ के संस्थापक रहे डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने राष्ट्र एकजुटता के लिए अपना सर्वस्व बलिदान कर दिया।
आज हमें हमारे युवाओं को जागरूक करने की जरूरत है, ताकि उन्हें पता चले कि एक राष्ट्र, एक निशान, एक विधान के लिए जो बिगुल उन्होंने बजाया था, वो देश के प्रत्येक नागरिक और राष्ट्र को मजबूत करने वाला था। शुक्रवार को एक कार्यक्रम में उन्होंने महान राष्ट्रवादी एवं देश की अखंडता के पुरोधा डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस अवसर पर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित किए।