गुहला-चीका। श्री भवानी मंदिर चीका में रविवार से शुरू होने वाली श्रीमद्भागवत कथा के उपलक्ष्य में शहर में शनिवार को कलश यात्रा निकाली गई। यात्रा में महिलाओं, बच्चों व अन्य लोगों ने पीत वस्त्र धारण कर, हाथ में ध्वजा व सिर पर कलश रखकर शहर की परिक्रमा की।
आदर्श नाटक क्लब के प्रधान कृष्ण कुमार ने बताया कि मंदिर में प्रांगण में रविवार से कथा प्रारंभ हो रही है, जिसका समापन दो जुलाई को होगा।
कलश यात्रा श्री भवानी मंदिर से शुरू होकर हंस नगर, दादा खेड़ा, सिनेमा रोड, छोटी मंडी से होती हुई वापस मंदिर के प्रांगण में पहुंची। यात्रा की अगुवाई कथावाचक रश्मि मिश्रा ने की। इससे पूर्व कथा स्थल पर हवन व पूजन किया गया। कथावाचक रश्मि मिश्रा ने कहा कि श्रीमद्भागवत कथा, ऐसी कथा है, जो जीवन के उद्देश्य एवं दिशा को दर्शाती है। भागवत कथा सुनने मात्र से व्यक्ति सकारात्मक उर्जा से सशक्त हो जाता है।