श्री श्याम निष्काम सेवा मंडल के सातवें श्री श्याम वंदना महोत्सव के तहत शनिवार को बाबा श्याम की भव्य निशान यात्रा निकाली। इसमें श्रद्धालु भक्ति रस से सराबोर दिखे।
कार्यक्रम के दूसरे दिन शुक्रवार को सनातन धर्म मंदिर में सजाए गए बाबा श्याम के दरबार में श्रद्धालुओं ने माथा टेका। इसके बाद राजस्थान के सूरतगढ़ से आए बाबा के निशान से निशान यात्रा की शुरुआत की गई।
कार्यक्रम में हैफेड के चेयरमैन कैलाश भगत ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। इससे पहले शुक्रवार को सनातन धर्म मंदिर में मंगल मेहंदी की रस्म अदा की गई थी। इसमें काफी संख्या में महिलाओं ने बाबा सांवरे की मेहंदी लगाई थी।
गौरतलब है महोत्सव को लेकर शहर को दुल्हन की तरह सजाया गया है। इस दौरान भव्य लाइटें भी लगाई गई हैं। यह भव्य निशान यात्रा सनातन धर्म मंदिर परिसर से शुरू होकर पार्क रोड, पिहोवा चौक, पुराना बस स्टैंड, छात्रावास रोड, भगत ङ्क्षसह चौक, चंदाना गेट से रेलवे गेट, तलाई बाजार से रेलवे गेट से होते हुए खाटू श्याम मंदिर में पहुंची।
भव्य निशान यात्रा में सैंकड़ों श्रद्धालुओं ने बाबा श्याम का निशान उठाया। निशान यात्रा का जगह-जगह पर फूलों से स्वागत किया। इसके साथ ही बाबा श्याम के भक्तों की तरफ से निशान उठाने वाले श्रद्धालुओं के जलजीरे व ठंडे पानी की छबील लगाई। कई स्थानों पर बाबा के प्रसाद का भंडारा भी लगाया। इस कार्यक्रम को लेकर बाबा श्याम के भक्तों में काफी उत्साह दिखाई दिया।
श्री श्याम निष्काम मंडल के प्रधान प्रवीन जिंदल ने बताया कि तीन दिवसीय कार्यक्रम के तहत दूसरे दिन शनिवार को शाम के समय भव्य निशान यात्रा निकाली। यह यात्रा श्री सूरतगढ़ धाम से बाबा का पवित्र निशान आने के बाद शुरू हुई। कार्यक्रम में विधानसभा हरियाणा के अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता, राज्यसभा सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला व नगर परिषद अध्यक्ष सुरभि गर्ग मुख्य अतिथि रहेंगी। इस मौके पर पंडित भूषण देव शर्मा, गौरव जिंदल, विनोद धीमान, संजय बंसल, शुभम जिंदल, मनोज बंसल सहित अन्य श्रद्धालु व सेवादार मौजूद रहे।
आज रात के कार्यक्रम में पहुंचेंगे गायक कन्हैया मित्तल
श्री श्याम निष्काम मंडल के प्रधान प्रवीन जिंदल ने बताया कि रविवार रात में प्रसिद्ध गायक कन्हैया मित्तल बाबा श्याम के भजनों से श्रद्धालुओं को आनंदित करेंगे। इस वंदना महोत्सव में श्री खाटू धाम के पुरुषोत्तम शर्मा विशेष रूप से पहुंचेंगे।