उमस भरी गर्मी से लोग बेहाल हैं। एकतरफ गर्मी का तपिश लोगों को परेशान कर रही है तो दूसरी ओर लोड बढ़ने पर बिजली ट्रांसफार्मर हांफने लगे हैं। जिससे निगम कर्मचारियों को पावर कट लगाने पड़ रहे हैं। शहर के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में भी बिजली आपूर्ति चरमरा गई है।
वहीं निगम की ओर से गांवों में बिजली आपूर्ति के शेड्यूल में फेरबदल किया गया है और नए शेड्यूल के मुताबिक दोपहर के समय गांवों में दो से तीन घंटे के बिजली कट लग रहे हैं।बिजली निगम को लोड बढ़ने पर पावर कट लगाने पड़ रहे हैं। पावर कट से आम लोग ही नहीं श्रमिक व कारीगरों का कामकाज भी प्रभावित हो रहा है।
इसके अलावा विभिन्न मार्केट के कारोबार पर भी बिजली कटों का असर पड़ रहा है। पिछले एक सप्ताह से उमस भरी गर्मी का असर बना हुआ है। गर्मी से लोग परेशान हैं और बिजली निगम ने भी अब पावर कट लगाने शुरू कर दिए हैं। खासकर रात के समय लोड ज्यादा बढ़ने पर पावर कट लगे रहे हैं, जिससे लोगों को ज्यादा परेशानी हो रही है।
शनिवार को अधिकतम तापमान 38 डिग्री और न्यूनतम 29 डिग्री दर्ज किया गया। शुक्रवार के मुकाबले अधिकतम तापमान में एक डिग्री की और न्यूनतम में दो डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज की गई। शनिवार 5 बजे के बाद तपिश थोड़ी कम होने पर लोगों को कुछ हद तक राहत मिली। वहीं, मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार आगामी एक सप्ताह तक बूंदाबांदी और बारिश होने की संभावना है।