The Haryana
All Newsअंबाला समाचारकरनाल समाचारकुरुक्षेत्र समाचारकैथल समाचारचंडीगढ़देश/विदेशवायरलसीवनहरियाणा

14 लाख की गई धोखाधड़ी अमेरिका भेजने के नाम पर परिवार से लिए थे पैसे नहीं भेजा अमेरिका उज्बेकिस्तान में किया दोनों लड़कों को , कमरे में किया बंद

दोनों लड़कों को अमेरिका न भेजकर उज्बेकिस्तान के ताशकन्द भेज दिया। वहां बच्चों को हॉस्टल में रोककर पासपोर्ट छीन लिया और पैसो की मांग की गई। पैसे नहीं देने पर मारपीट की। बाद में एक कमरे में बंद करके डराते रहे और खाना भी नहीं दिया। पूंडरी थाना के एसआई कर्मबीर ने बताया कि दो आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

कैथल।जिले के पूंडरी के गांव खेड़ी सिकंदर में अमेरिका भेजने के नाम पर 14 लाख रुपये की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि धोखाधड़ी के साथ ही प्रताड़ित भी किया गया है। अब पूंडरी पुलिस ने दो आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

पूंडरी पुलिस को दी गई शिकायत में गांव खेड़ी सिकंदर निवासी सुरेश पाल ने बताया कि उसके 18 वर्षीय बेटे हर्ष व करनाल के गांव गुलरपुर निवासी भांजे अरविंद्र ने उससे विदेश जाने की जिद की। इसके बाद जान पहचान के निर्मल सिंह ने उसको जालंधर निवासी राकेश कुमार उर्फ फौजा व सुरेंद्र पाल से मिलवाया। उनके साथ बच्चों को अमेरिका भेजने की बात हुई।

इसके बाद उसने अपने खाते से 25 अप्रैल 2022 को दो लाख, 12 मई 2022 को तीन लाख रुपये व आठ जून 2022 को चार लाख रुपये आरोपियों के खाते में जमा करवाए। इसके बाद आरोपियों ने दोनों बच्चों को दिल्ली के एक होटल में यह कहकर बुला लिया कि वे उन्हें अमेरिका एक से दो दिन में भेज देंगे।

आरोपियों ने 15 से 20 दिन बाद पांच लाख रुपये फिर दिल्ली में नकद देने को कहा। बताया कि बच्चों को विदेश भेजने में पैसों की कमी है। इसके बाद वे अपने पैसे और बच्चे के फंसे होने के कारण 28 जुलाई को पांच लाख रुपये लेकर दूसरे बेटे अंश के साथ दिल्ली पहुंचा। आरोपियों ने यह रुपये ले लिए। आरोपियों ने फिर जल्द अमेरिका भेजने की बात कही। उन्होंने दोनों बच्चों को अमेरिका न भेजकर उज्बेकिस्तान के ताशकन्द भेज दिया।

वहां बच्चों को हॉस्टल में रोककर पासपोर्ट छीन लिया और पैसो की मांग की गई। पैसे नहीं देने पर मारपीट की। बाद में एक कमरे में बंद करके डराते रहे और खाना भी नहीं दिया। इसके बाद और रुपये खाते में डलवाए। लेकिन फिर भी उन्हें अमेरिका नहीं भेजा। परिवार ने नौ दिसंबर 2022 को खुद टिकट बुक कर दोनों लड़कों को वापस बुलाया।

शिकायतकर्ता आरोपियों से रुपये मांगता रहा लेकिन वे विदेश भेजने का आश्वासन देते रहे। उन्होंने कहा कि वे इन बच्चों का इटली का वर्क परमिट दिलवा देंगे। इसके बाद 23 जनवरी 2023 को दोनों लड़कों को कोलकाता के एक मॉल में बायोमेट्रिक के खातिर आरोपी लेकर पहुंचे। वहां पर न तो बायोमेट्रिक हुआ और न ही वीजा की प्रक्रिया शुरू की गई। इसके बाद 14 मार्च 2023 को आरोपियों ने धमकी दी कि तुम्हारा कोई पैसा नहीं देना है। आरोपियों ने 14 लाख रुपये की धोखाधड़ी की है। पूंडरी थाना के एसआई कर्मबीर ने बताया कि दो आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Related posts

प्रसिद्ध भीमेश्वरी देवी के धाम पर माथा टेक वापस लौट रहे थे- रास्ते में गन पॉइंट पर रुकवाई गाड़ी

The Haryana

महाराजा शूर सैनी जयंती कार्यक्रम पर हुआ विवाद, डिप्रेशन में सुसाइड कर सकता हूं- पालाराम सैनी

The Haryana

नारनौल में पुलिस ने पकड़े 15.30 लाख रुपए:चुनाव को लेकर पुलिस अलर्ट; 12 नाकों पर हो रही वाहनों की तलाशी

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!