The Haryana
All Newsअंबाला समाचारकरनाल समाचारकुरुक्षेत्र समाचारकैथल समाचारचंडीगढ़सीवनहरियाणवी सिनेमाहरियाणा

नागरिक अस्पताल की मरम्मत के लिए 3.40 करोड़ का बजट पेश किया

जिला नागरिक अस्पताल में साढ़े तीन करोड़ रुपये की मरम्मत का बजट जारी हो गया है। अब जल्द ही निर्माण कार्य शुरू होगा। उम्मीद है कि अब अगले एक सप्ताह से 10 दिन के अंदर अस्पताल में मरम्मत के कार्य की शुरुआत होगी। इसके तहत अस्पताल में शौचालय की मरम्मत, वार्ड में आई सीलिंग सहित पाइपलाइन डालने का कार्य किया जाएगा। इस समय अस्पताल में सामान्य वार्ड से लेकर इमरजेंसी वार्ड में दीवारों पर सीलन आ गई और शौचालय के हालत भी बदतर हैं। कार्य पूरा होने के बाद इस समस्या का स्थायी समाधान हो पाएगा। इससे पहले यह मरम्मत का कार्य स्वास्थ्य व लोक निर्माण विभाग के बीच कागजी कार्रवाई के बीच में ही लटका था। अब बजट आने के बाद निर्माण कार्य को लेकर प्रक्रिया शुरू की गई है।

बजट एक साल बाद आया है

जिला नागरिक अस्पताल में होने वाले मरम्मत के कार्य के लिए एक साल पहले ही सरकार के आदेशों पर लोक निर्माण विभाग ने बजट देने की घोषणा की थी। इस घोषणा के बावजूद बजट आने में एक साल का समय लग गया है। वहीं, कुछ दिन पहले ही इस मरम्मत के कार्य को लेकर पहले लोक निर्माण विभाग ने कार्य का अधिक बजट होने पर आपत्ति जता दी थी। इसके बाद अब इस बजट में 30 लाख रुपये कम किए हैं। अब 3.70 करोड़ की बजाय 3.40 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। बता दें कि इस समय सामान्य वार्ड और इमरजेंसी में अधिक समस्या है। यहां पर शौचालय बदहाल हो चुके हैं और दीवारों में काफी अधिक सीलन आ चुकी है।
स्वास्थ्य विभाग के भवन निर्माण विंग के नोडल अधिकारी डॉ. विकास धवन ने बताया कि लोक निर्माण विभाग ने कार्य के तहत अधिक बजट होने के कारण अस्पताल में मरम्मत कार्य पर आपत्ति जा दी थी। अब इसमें 30 लाख रुपये घटाएं गए हैं। अब 3.70 की बजाय 3.40 करोड़ रुपये खर्च होंगे। अगले दस दिन से पहले यह कार्य शुरू करवा दिया जाएगा। इस कार्य के पूरा होने के बाद मरीजो को राहत मिलेगी।

Related posts

कॉलेजों में दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 17 जून से शुरू होगी

The Haryana

कैथल में तापमान में गिरावट 2 दिन बारिश का अलर्ट: आसमान में छाए बादल, 12 किमी की रफ्तार से चल रही हवाएं

The Haryana

आयुर्वेद चेयरमैन बनाने का झांसा दे हड़पे 50 लाख:सोनीपत के डॉक्टर बोले-कुर्सी के नशे में अंधा होकर दो बार में दिए 25-25 लाख रुपए, केस दर्ज

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!