पाई। पिलनी गांव में विधायक रणधीर गोलन के पहुंचने से पहले ही शरारती तत्वों ने एक चौपाल के शिलान्यास का पत्थर तोड़ दिया। घटना के बाद पुलिस प्रशासन भी मौके पर पहुंचा। बाद में आनन-फानन में विधायक ने अन्य विकास कार्यों का ही उद्घाटन किया गया। चर्चा के अनुसार, लोग इसे विधायक के प्रति नाराजगी से भी जोड़कर देख रहे हैं।
विधायक रणधीर गोलन को पिलनी गांव में कई जगहों पर शिलान्यास करना था, सभी जगहों पर कार्यक्रम के बाद जब विधायक एक चौपाल का शिलान्यास करने पहुंचे तो उससे पहले ही अज्ञात शरारती तत्वों ने शिलान्यास पत्थर तोड़ दिया गया था। इस संबंध में विधायक गोलन ने कहा कि भाईचारे की बात है, जो व्यक्ति को खुद समझनी चाहिए। बताया जाता है कि जिस स्थान पर शरारती तत्वों ने पत्थर तोड़ा, हलका विधायक उसके पास से ही निकलकर चले गए।
सरपंच ने गांव विकास के लिए सौंपा मांगपत्र
हलका विधायक रणधीर सिंह गोलन ने पिलनी गांव में बिजली घर की क्षमता बढ़ाने व 19 लाख रुपये के विकास कार्यों का उद्घाटन किया। इसमें पांच लाख रुपये की लागत से बनी बीसी चौपाल व 3.10 लाख रुपये से हरिजन श्मशान घाट की दीवार पर खर्च हुए हैं। इसके अलावा नौ लाख रुपये से पानी निकासी के लिए सीवरेज दबाए जा रहे हैं। आयोजित कार्यक्रम में सरपंच राजकिशन शर्मा ने उन्हें गांव के विकास के लिए मांग पत्र भी सौंपा। उन्होंने गांव में स्थित 11 केवी बिजलीघर जो ओवर लोड था, उसकी क्षमता बढ़ाकर गांव के लिए अलग से बाबा देवी दास के नाम से बिजली घर बनाया है। इस मौके पर सरपंच नरेंद्र शर्मा पिलनी, पंचायत सदस्य अनिल, जयदेव, अश्विनी, आशीष, संजीव कुमार, उत्सव, सोहनलाल पंच, ग्रामीण सुरेश शर्मा, देशराज शर्मा व बीरभान मौजूद रहे।