सीवन पुलिस ने एक आरोपी को 11 बोतल देसी शराब सहित काबू कर लिया। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस ने सूचना पर गोहरा गांव के ठेके के पास दबिश देकर संदिग्ध कसौर निवासी देशराज को काबू कर लिया गया। जांच के दौरान आरोपी के कब्जे से 11 बोतल देसी शराब बरामद हुई। आरोपी के खिलाफ आगामी कार्रवाई की जा रही है। उधर, गुहला में अज्ञात आरोपी एक घर के बाहर से गैस सिलिंडर चोरी करके ले गए। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। गुहला निवासी जयसिंह ने पुलिस को शिकायत दी कि 22 जून को दो अज्ञात आरोपियों ने उसके घर के बाहर से उसका घरेलू गैस सिलिंडर चोरी कर लिया।