गांव तितरम में स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में सत्र 2023-24 के लिए कक्षा छठी में प्रवेश का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया गया है। प्रधानाचार्य सुचिता गुप्ता ने सभी चयनित विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
सत्र 2024-25 के लिए करें आवेदन
प्राचार्या सुचिता गुप्ता ने कहा कि जवाहर नवोदय विद्यालय तितरम में कक्षा 6 में प्रवेश के लिए वर्तमान में वर्ष 2024 कक्षा 5 में अध्यनरत छात्र/छात्रा आवेदन कर सकतें हैं। आवेदन करने के लिए https://cbseitms.rcil.gov.in/nvs/? व AspxAutoDetectCookieSupport=1 लिंक पर जाकर जरूरी जानकारी भर सकेंगे।
गौरतलब है कि कक्षा छठी में प्रवेश के लिए 29 अप्रैल को चयन परीक्षा का आयोजन किया गया था। इस परीक्षा का परिणाम घोषित करते हुए सीबीएसई ने 79 अभ्यर्थियों की चयन सूची जारी की है।