ओवरलोड वाहनों के कारण नगर के लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ती है। यह ओवर लोड वाहन सड़क पर चलने वाले अन्य वाहनों के लिए बहुत बड़ा खतरा बने हुए हैं। इससे दुर्घटना की आशंका बनी रहती है।
तुड़ी की गांठों से भरे हुए ट्रैक्टर ट्राली इतने अधिक भरे होते हैं कि इन्हें ओवर टेक नहीं किया जा सकता। दूसरे वाहन को सड़क से नीचे उतर कर इन्हें ओवर टेक करना पड़ता है। कई बार तो तूड़ी की गांठें इस प्रकार से बांधी जाती हैं कि किसी भी समय गिर सकती हैं। बहुत बार यह तुड़ी की गांठें सड़क पर गिर भी जाती हैं जिससे आस पास चलने वाले वाहनों और लोगों को बहुत बड़ा खतरा रहता है। रविवार सुबह भी तूड़ी की गांठों से भरी ट्रॉली से तूड़ी की गांठें खुल कर गिर गई। इस कारण से सीवन के राजकीय माडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय का मुख्य द्वार भी अवरुद्ध हो गया। गनीमत यह रही कि उस समय सड़क पर अधिक भीड़ नहीं थी नहीं तो कोई बड़ी दुर्घटना भी हो सकती थी।
नगर के बीच में भी कई बार यह वाहन तूड़ी की गांठें गिरा चुके हैं। यह वाहन चालक बड़ी तेज गति से सड़क के बीच में वाहन को चलाते हैं और पीछे से आने वाले वाहनों को साइड तक नहीं देते हैं इसके कारण से इनके पीछे वाहनों की कतारें लगी होती हैं। प्रशासन सब कुछ देखते व जानते हुए भी इस बारे में मौन है।