पुलिस ने कातिलाना हमला करने व जातिसूचक शब्द कहने के आरोपी आरोपी सुरेश उर्फ बिन्नी सरदाना को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी से वारदात में प्रयुक्त लोहे की रॉड बरामद कर न्यायालय के आदेशों पर न्यायिक हिरासत में भेजा है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि आदर्श नगर कैथल निवासी सौरभ ने सिविल लाइन थाना में शिकायत दी थी कि वह अपने पिता के साथ इलेक्ट्रिकल स्पेयर पार्ट का व्यापार करता है। उसके ताऊ के लड़के मुकुल का ढांड रोड पर इमीग्रेशन का कार्यालय है। उनका पड़ोसी सुरेश उनके परिवार से रंजिश रखता है।
इस पर उनका पंचायत समझौता हो गया था। उस पंचायत में श्याम लाल भी हाजिर था, जो सुरेश के प्रति भी रंजिश रखता था। मुकुल ने श्याम लाल को अपने कार्यालय में नौकरी पर रखा है। गत 23 जून की दोपहर श्यामलाल स्कूटी पर खाना लेने के लिए मुकुल के घर आया। इस दौरान सुरेश ने रॉड से स्कूटी तोड़ने लगा और श्यामलाल को जातिसूचक शब्द बोलते हुए उसके सिर पर रॉड से वार किया।उसने सौरभ व मुकुल पर भी वार किया। श्यामलाल का फोर्टिस होस्पिटल मोहाली में इलाज चल रहा है।