The Haryana
All Newsअंबाला समाचारकरनाल समाचारकुरुक्षेत्र समाचारकैथल समाचारचंडीगढ़सीवनहरियाणा

सत्ता में कुर्सी पर बैठकर मलाई खुद खा रहे, बोल रहे मैं तो विपक्ष में हू : सुरजेवाला

कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव व राजस्थान से राज्यसभा सांसद रणदीप सुरजेवाला ने गठबंधन सरकार पर कटाक्ष किया। सुरजेवाला ने उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला पर टिप्पणी करते हुए कहा कि सत्ता की कुर्सी पर बैठक मलाई खुद खा रहे हैं। हमें कहते हैं कि कुर्सी पर चिपका है। वह तो विपक्ष में बैठे हैं। उन्हें इस बात भी जानकारी नहीं है। वे कम से कम सत्ता पक्ष और विपक्ष का अंतर जरूर जानें। उन्हें उम्मीद थी कि उन्हें इतनी जानकारी जरूर होगी। यह जानकारी उन्हें नहीं है। इसलिए तो हरियाणा की यह हालत हुई है।

कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव व राज्यसभा सांसद रणदीप सुरजेवाला, रविवार को ढांड रोड स्थित किसान भवन में लोगों की जन समस्याएं सुन रहे थे। समस्याओं पर फीडबैक भी लिया। इसके बाद सुरजेवाला शाम को समाजसेवी दीप चंद गर्ग के निवास स्थान पर आयोजित अभिनंदन समारोह में भी पहुंचे। यहां पर उन्होंने मॉडल टॉउन के लोगों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि विधायक सरकार का नाम लेकर पीछा नहीं छुड़वा सकते। यदि सरकार के विधायक काम नहीं कर सकते तो वे इस्तीफा दे दें, नहीं तो काम करवाएं। खुद की सरकार पर आरोप लगाकर कैसे पीछा छुड़वाया जा सकता है। जनता से उनका कोई सरोकार नहीं है। इस दौरान राष्ट्रीय महासचिव ने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक भी की। बैठक में उन्होंने कार्यकर्ताओं को आगामी चुनावों के मद्देनजर पार्टी की नीतियों के प्रचार व प्रसार के लिए प्रेरित किया। उन्होंने परिवार पहचान पत्र को लेकर लोगों को हो रही परेशानी के बावत कहा कि परिवार पहचान पत्र अब परेशान पहचान पत्र बन चुका है।

Related posts

किसानों को एक ही छत के नीचे सभी सुविधाएं और सेवाएं उपलब्ध करवाने के लिए जिला में किसान सदन की स्थापना के लिए मुख्यमंत्री से की जाएगी बात:-विधायक लीला राम

The Haryana

हरियाणा विधानसभा चुनाव का ऐलान-1 अक्टूबर को वोटिंग, नतीजे 4 अक्टूबर को

The Haryana

16 अवैध कॉलोनियों को लेकर कल बैठक बुलाई जाएगी

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!