हरियाणा के कैथल में संब्जी मंडी में खुले घूम रहे एक सांड ने एक व्यक्ति को सींग से उठाकर पटक दिया। व्यक्ति हवा में उछलकर नीचे और उसे गंभीर चोटें आयी। वारदात के बाद से सब्जी मंडी के व्यापारियों और आम जन में रोष है। सांड के व्यक्ति को पटकने का एक सीसीटीवी भी वायरल हुआ है।
जानकारी अनुसार गांव बुढ़ाखेड़ा निवासी 38 वर्षीय भाग सिंह
प्रतिदिन सब्जी मंडी कैथल में सब्जी बेचने पहुंचाता हैं। वह अपनी गाड़ी चलाता है। मंगलवार को भी सुबह करीब साढ़े 8 बजे वह सब्जी बेचने के लिए आया था। सब्जी बेचने के बाद जब वह अपनी गाड़ी के पास जा रहा था तो पीछे से सांड ने उसे सींगों में उठा लिया और बुरी तरह से पटक दिया। इससे वह घायल हो गया।
मौके पर लोगों की भीड़ लग गई और भाग सिंह को संभाला। प्रत्यक्षदर्शी रिंकू ने बताया कि सांड पहले से ही काफी हरकतें कर रहा था। बाद में उसने भाग सिंह को टक्कर मार दी। सब्जी मंडी में बड़ी संख्या में गाय व सांड खुले आम घूमते रहे हैं और हर समय ही यहां इस प्रकार की घटना का खतरा सताता रहता है। मार्केट कमेटी इनको लेकर किसी तरह की कार्रवाई नहीं कर रही है।