The Haryana
All Newsअंबाला समाचारकरनाल समाचारकुरुक्षेत्र समाचारकैथल समाचारचंडीगढ़सीवनहरियाणाहादसा

कैथल में एक सांड ने एक व्यक्ति को पटका:मंडी में सब्जी बेचने आया था; सिर के बल घूम कर नीचे गिरा दिया , वहा पर अचानक से भगदड़ मच गई

हरियाणा के कैथल में संब्जी मंडी में खुले घूम रहे एक सांड ने एक व्यक्ति को सींग से उठाकर पटक दिया। व्यक्ति हवा में उछलकर नीचे और उसे गंभीर चोटें आयी। वारदात के बाद से सब्जी मंडी के व्यापारियों और आम जन में रोष है। सांड के व्यक्ति को पटकने का एक सीसीटीवी भी वायरल हुआ है।

जानकारी अनुसार गांव बुढ़ाखेड़ा निवासी 38 वर्षीय भाग सिंह

प्रतिदिन सब्जी मंडी कैथल में सब्जी बेचने पहुंचाता हैं। वह अपनी गाड़ी चलाता है। मंगलवार को भी सुबह करीब साढ़े 8 बजे वह सब्जी बेचने के लिए आया था। सब्जी बेचने के बाद जब वह अपनी गाड़ी के पास जा रहा था तो पीछे से सांड ने उसे सींगों में उठा लिया और बुरी तरह से पटक दिया। इससे वह घायल हो गया।

मौके पर लोगों की भीड़ लग गई और भाग सिंह को संभाला। प्रत्यक्षदर्शी रिंकू ने बताया कि सांड पहले से ही काफी हरकतें कर रहा था। बाद में उसने भाग सिंह को टक्कर मार दी। सब्जी मंडी में बड़ी संख्या में गाय व सांड खुले आम घूमते रहे हैं और हर समय ही यहां इस प्रकार की घटना का खतरा सताता रहता है। मार्केट कमेटी इनको लेकर किसी तरह की कार्रवाई नहीं कर रही है।

Related posts

हांसी बुटाना नहर पर बनी दरारों व गड्ढे को विभाग ने भर दिया है

The Haryana

हरियाणा में स्ट्राइक पर डॉक्टर, परेशान हुए लोग,  कंप्यूटर ऑपरेटर भी अनिश्चित काल के लिये हड़ताल पर

The Haryana

रोहतक में दिनदहाड़े वारदात:- डेयरी संचालक के घर में मां-बेटी को बंधक बनाकर सात लाख के जेवरात लूटे

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!