डीएसपी सुनील कुमार ने सीआईए-1 थाना में पत्रकारों को बताया कि मामले में पुलिस ने कमोदा निवासी रिंकू व मोंटी, रामपुरा निवासी सतनाम, कवारतन निवासी दमनप्रीत उर्फ प्रिंस व शुगर मिल कॉलोनी निवासी सुनीता को गिरफ्तार किया है। डीएसपी ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ के दौरान खुलासा हुआ कि आरोपी रिंकू ने वर्ष 2013 में कुलदीप के मकान पर पेंट का कार्य किया था। चोरी की वारदात से पहले आरोपी अपने मामा के घर गांव गोहरां गया था जहां पर उसने कुलदीप के मकान पर ताला लगा देखा। इसके बाद रिंकू ने यह बात अपनी जानकार सुनीता व कमोदा निवासी रवि को बताई। इसके बाद सुनीता व रवि ने रिंकू को कहा कि तू चोरी करके ले आ। उसके बाद चोरी का सारा सामान वे बेच आएंगे। रिंकू ने मोंटी, प्रिंस व सतनाम के साथ मिल कर चोरी की योजना बनाई व 23 फरवरी को चोरी की वारदात को अंजाम दिया। पूछताछ के दौरान आरोपी मोंटी के कब्जे से पांच हजार रुपये बरामद किए। मंगलवार को पुलिस ने आरोपी मोंटी को जेल भेज दिया और अन्य आरोपियों को पूछताछ के लिए तीन दिन के लिए रिमांड पर लिया है।
– मामला ये था
उन्होंने बताया कि गोहरां निवासी कुलदीप की शिकायत के अनुसार वह पटियाला सरहिंद रोड पर शर्मा क्लीनिक के नाम से दुकान चलाता है और पटियाला में रहता है। उसकी माता गांव गोहरां में रहती है। 14 फरवरी को उसकी मां उससे मिलने पटियाला गई हुई थी और जब वह 25 फरवरी को अपनी मां के साथ गांव वापस गए तो घर के दरवाजे का ताला टूटा हुआ था। घर का सामान बिखरा पड़ा था। पेटी व अलमारी से अज्ञात व्यक्तियों ने सोने व चांदी के जेवर चोरी कर लिए गए थे। थाना सीवन में यह मामला दर्ज कराया गया था। मामले की जांच सीआईए-1 पुलिस को सुपुर्द की गई। शिकायत अनुसार उसके घर से 27 तोले सोना, करीब 700 ग्राम चांदी, तीन लाख रुपये नकदी व एक मोबाइल चोरी हुए थे।
डीएसपी ने बताया कि पुलिस ने अपने खुफिया व तकनीकी विभाग के जरिये मामले को सुलझाया। उन्होंने बताया कि आरोपी रिंकू पेंटर का काम करता है। मोंटी मजदूरी, सतनाम शराब ठेके पर कारिंदा, प्रिंस ट्रेक्टर ड्राइवर व सुनीता घरेलू महिला है। चारों युवकों की आयु 22 से 30 वर्ष के बीच है और महिला आरोपी 40 वर्षीय है। रिंकू पर इससे पहले भी चोरी के छह अन्य मामले दर्ज हैं। इनमें यह गिरफ्तार भी किया जा चुका है, जो इस समय जमानत पर आया हुआ था। मकान में किया था ये आरोपी किए गिरफ्तार
इस संबंध में डीएसपी सुनील कुमार ने सीआईए-1 थाना में पत्रकारों को बताया कि मामले में पुलिस ने कमोदा निवासी रिंकू व मोंटी, रामपुरा निवासी सतनाम, कवारतन निवासी दमनप्रीत उर्फ प्रिंस व शुगर मिल कॉलोनी निवासी सुनीता को गिरफ्तार किया है। डीएसपी ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ के दौरान खुलासा हुआ कि आरोपी रिंकू ने वर्ष 2013 में कुलदीप के मकान पर पेंट का कार्य किया था। चोरी की वारदात से पहले आरोपी अपने मामा के घर गांव गोहरां गया था जहां पर उसने कुलदीप के मकान पर ताला लगा देखा। इसके बाद रिंकू ने यह बात अपनी जानकार सुनीता व कमोदा निवासी रवि को बताई। इसके बाद सुनीता व रवि ने रिंकू को कहा कि तू चोरी करके ले आ। उसके बाद चोरी का सारा सामान वे बेच आएंगे। रिंकू ने मोंटी, प्रिंस व सतनाम के साथ मिल कर चोरी की योजना बनाई व 23 फरवरी को चोरी की वारदात को अंजाम दिया। पूछताछ के दौरान आरोपी मोंटी के कब्जे से पांच हजार रुपये बरामद किए। मंगलवार को पुलिस ने आरोपी मोंटी को जेल भेज दिया और अन्य आरोपियों को पूछताछ के लिए तीन दिन के लिए रिमांड पर लिया है।
– मामला ये था
उन्होंने बताया कि गोहरां निवासी कुलदीप की शिकायत के अनुसार वह पटियाला सरहिंद रोड पर शर्मा क्लीनिक के नाम से दुकान चलाता है और पटियाला में रहता है। उसकी माता गांव गोहरां में रहती है। 14 फरवरी को उसकी मां उससे मिलने पटियाला गई हुई थी और जब वह 25 फरवरी को अपनी मां के साथ गांव वापस गए तो घर के दरवाजे का ताला टूटा हुआ था। घर का सामान बिखरा पड़ा था। पेटी व अलमारी से अज्ञात व्यक्तियों ने सोने व चांदी के जेवर चोरी कर लिए गए थे। थाना सीवन में यह मामला दर्ज कराया गया था। मामले की जांच सीआईए-1 पुलिस को सुपुर्द की गई। शिकायत अनुसार उसके घर से 27 तोले सोना, करीब 700 ग्राम चांदी, तीन लाख रुपये नकदी व एक मोबाइल चोरी हुए थे।
डीएसपी ने बताया कि पुलिस ने अपने खुफिया व तकनीकी विभाग के जरिये मामले को सुलझाया। उन्होंने बताया कि आरोपी रिंकू पेंटर का काम करता है। मोंटी मजदूरी, सतनाम शराब ठेके पर कारिंदा, प्रिंस ट्रेक्टर ड्राइवर व सुनीता घरेलू महिला है। चारों युवकों की आयु 22 से 30 वर्ष के बीच है और महिला आरोपी 40 वर्षीय है। रिंकू पर इससे पहले भी चोरी के छह अन्य मामले दर्ज हैं। इनमें यह गिरफ्तार भी किया जा चुका है, जो इस समय जमानत पर आया हुआ था। का काम
गोहरां गांव में एक मकान से सोना-चांदी के जेवर व नकदी चोरी के मामले में सीआईए-1 पुलिस ने पांच आरोपी गिरफ्तार किए हैं। पुलिस के मुताबिक, चोर गिरोह का सरगना पेंट करने का कार्य करता है और गोहरां में उनके रिश्तेदार रहते हैं। जिस मकान में आरोपियों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया, उसमें गिरोह के सरगना ने पेंट का कार्य किया था। जब चोरी हुई, तब भी वह गोहरां आया हुआ था। उसने उक्त मकान पर ताला लगा देखा तो चोरी करने की योजना बनाई। फिर एक महिला सहित चार अन्य आरोपियों के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया और चोरी का माल आपस में बांट लिया।
ये आरोपी किए गिरफ्तार
इस संबंध में डीएसपी सुनील कुमार ने सीआईए-1 थाना में पत्रकारों को बताया कि मामले में पुलिस ने कमोदा निवासी रिंकू व मोंटी, रामपुरा निवासी सतनाम, कवारतन निवासी दमनप्रीत उर्फ प्रिंस व शुगर मिल कॉलोनी निवासी सुनीता को गिरफ्तार किया है। डीएसपी ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ के दौरान खुलासा हुआ कि आरोपी रिंकू ने वर्ष 2013 में कुलदीप के मकान पर पेंट का कार्य किया था। चोरी की वारदात से पहले आरोपी अपने मामा के घर गांव गोहरां गया था जहां पर उसने कुलदीप के मकान पर ताला लगा देखा। इसके बाद रिंकू ने यह बात अपनी जानकार सुनीता व कमोदा निवासी रवि को बताई। इसके बाद सुनीता व रवि ने रिंकू को कहा कि तू चोरी करके ले आ। उसके बाद चोरी का सारा सामान वे बेच आएंगे। रिंकू ने मोंटी, प्रिंस व सतनाम के साथ मिल कर चोरी की योजना बनाई व 23 फरवरी को चोरी की वारदात को अंजाम दिया। पूछताछ के दौरान आरोपी मोंटी के कब्जे से पांच हजार रुपये बरामद किए। मंगलवार को पुलिस ने आरोपी मोंटी को जेल भेज दिया और अन्य आरोपियों को पूछताछ के लिए तीन दिन के लिए रिमांड पर लिया है।
– मामला ये था
उन्होंने बताया कि गोहरां निवासी कुलदीप की शिकायत के अनुसार वह पटियाला सरहिंद रोड पर शर्मा क्लीनिक के नाम से दुकान चलाता है और पटियाला में रहता है। उसकी माता गांव गोहरां में रहती है। 14 फरवरी को उसकी मां उससे मिलने पटियाला गई हुई थी और जब वह 25 फरवरी को अपनी मां के साथ गांव वापस गए तो घर के दरवाजे का ताला टूटा हुआ था। घर का सामान बिखरा पड़ा था। पेटी व अलमारी से अज्ञात व्यक्तियों ने सोने व चांदी के जेवर चोरी कर लिए गए थे। थाना सीवन में यह मामला दर्ज कराया गया था। मामले की जांच सीआईए-1 पुलिस को सुपुर्द की गई। शिकायत अनुसार उसके घर से 27 तोले सोना, करीब 700 ग्राम चांदी, तीन लाख रुपये नकदी व एक मोबाइल चोरी हुए थे।
डीएसपी ने बताया कि पुलिस ने अपने खुफिया व तकनीकी विभाग के जरिये मामले को सुलझाया। उन्होंने बताया कि आरोपी रिंकू पेंटर का काम करता है। मोंटी मजदूरी, सतनाम शराब ठेके पर कारिंदा, प्रिंस ट्रेक्टर ड्राइवर व सुनीता घरेलू महिला है। चारों युवकों की आयु 22 से 30 वर्ष के बीच है और महिला आरोपी 40 वर्षीय है। रिंकू पर इससे पहले भी चोरी के छह अन्य मामले दर्ज हैं। इनमें यह गिरफ्तार भी किया जा चुका है, जो इस समय जमानत पर आया हुआ था।