ऑल हरियाणा पावर कारपोरेशन वर्कर यूनियन के कर्मचारियों ने काले बिल्ले लगाकर 18 सब डिविजनों के निजीकरण के विरोध में प्रदर्शन किया।
इसके साथ बिजली निगम के अधिकारी की कर्मचारी विरोधी नीतियों की भी कड़े शब्दों में निंदा की। कर्मचारी नेता कश्मीर सिंह ने बताया कि अधिकारी को कई बार कर्मचारियों की समस्याओं से अवगत करवा चुके हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई है। इस प्रदर्शन में किसान यूनियन के हलके के प्रधान बलबीर सिंह और उनके साथियों ने समर्थन दिया।