निपुण हरियाणा मिशन के तहत खंड कैथल के अंतर्गत छह दिवसीय प्रशिक्षण का समापन हुआ। इसमें 110 शिक्षकों ने प्रशिक्षण लिया । समापन पर जिला शिक्षा अधिकारी रविंद्र चौधरी,डीपीसी सुरेंद्र आर्य, बीआरसी गुरिंदर कौर व जिला समन्वयक सुनील दत्त ने शिरकत की।
रविन्द्र चौधरी और सुरेंद्र आर्य ने सभी प्रतिभागी शिक्षकों को सर्टिफिकेट देते हुए अपने विचार रखे। सुरेंद्र आर्य ने कहा कि इस प्रशिक्षण उपरांत शिक्षकों में ऐसे वातावरण का निर्माण होगा, जिससे छात्रों का मानसिक और शारीरिक विकास होगा।
रविन्द्र चौधरी ने कहा की बच्चों को अब खेल खेल में भाषा और गणित का ज्ञान मिलेगा।
सभी शिक्षक कक्षा पहली से तीसरी कक्षा के अंत तक सभी छात्रों को इस प्रकार से निपुण बना सकेंगे, जिससे वे छात्र पढ़ने लिखने एवं अंकगणित के तर्क के बारे में पूर्ण जानकारी हासिल कर पाएंगे। इससे बच्चों का स्वास्थ्य विकास करने के लिए व्यायाम और खेल, संख्या के पहलू, खिलौनों आदि को व्यवस्थित ढंग से सही रखना तथा सामाजिक एवं भावनात्मक प्रगति आदि पर ध्यान देंगे ।
शिक्षको को बच्चों के स्तर की कहानियां बनाने विभिन्न प्रकार के प्रोजेक्ट एवं भौतिक वातावरण को समझने की जानकारी दी। जिला समन्वयक सुनील दत्त ने बताया कि प्रशिक्षण में शिक्षकों को मूलभूत संख्यात्मक के गणित कौशल, गणितीय तकनीक, मापन आकार एवं स्थानिक समाज पूर्ण संख्या, अवधारणाएं, नंबर पैटर्न के बारे में सिखाया गया।