एफसीआई ने 44 दिन बीत जाने के बावजूद आढ़तियों को उनकी आढ़त नहीं दी है। इससे मंडी आढ़तियों में खरीद एजेंसी के प्रति गहरा रोष बढ़ता जा रहा है। इसके विरोध में ढांड मंडी एसोसिएशन प्रधान सलिंद्र शर्मा के नेतृत्व में आढ़तियों ने खरीद एजेंसी के खिलाफ नारेबाजी कर रोष जताया।
मंडी प्रधान ने बताया कि 15 मई को गेहूं खरीद बंद हो गई थी। उसके बाद आढ़तियों ने आढ़त के लिए बिल बनाकर मंडी एसोसिएशन के माध्यम से एफसीआई मेें भुगतान के लिए जमा करवा दिए थे, लेकिन 44 दिन का समय बीत गया है।
जाने के बावजूद भी एफसीआई अधिकारी उनकी आढ़त देने का नाम नहीं ले रहे है। इससे नाराज मंडी के प्रधान ने बताया कि इसके लिए कई बार संबोधित अधिकारियों से मिल चुके है।
खरीद एजेंसी के अधिकारियों की इस प्रकार टालम टोल कार्य प्रणाली से मंडी आढ़तियों में रोष है। उनका कहना है कि सभी आवश्यक दस्तावेज जमा करवाने के बावजूद एफसीआई अधिकारी उनकी आढ़त देने में जानबूझ कर देरी कर रहे है। यदि खरीद एजेंसी का यही रवैया रहा तो आने वाले सीजन में मंडी एसोसिएशन एजेंसी का बहिष्कार करेगी। मंडी एसोसिएशन ने जिला प्रशासन से मांग की है कि उनकी आढ़त का शीघ्र भुगतान करवाया जाए।
कुरुक्षेत्र स्थित एफसीआई के डीएम मंजूनाथ ने कहा कि आढ़तियों की 80 प्रतिशत आढ़त शीघ्र ही उनके खातों में डाल दी जाएगी। शेष का भुगतान बाद में किया जाएगा।