भारतीय पुरातत्व विभाग की एनओसी के कारण लंबे समय से अटकी प्राचीन कपिल मुनि सरोवर के विकास की राह अब आसान होती नजर आ रही है। श्री कपिल मुनि तीर्थ कमेटी सदस्यों ने इसे लेकर सांसद नायब सैनी से कुरुक्षेत्र कार्यालय में मुलाकात की।
इस मौके पर विकास योजना पर चर्चा करने के बाद सांसद ने भारतीय पुरातत्व विभाग और कुरुक्षेत्र विकास बोर्ड अधिकारियों से बातचीत की। केडीबी अधिकारियों ने सांसद को बताया कि प्राचीन कपिल मुनि तीर्थ की पानी निकासी, ऐतिहासिक स्थल को जगमग करने के लिए सोलर प्लांट, धार्मिक परंपराओं के निर्वहन के लिए अस्थि विसर्जन घाट, महिला स्नान घाट, सरोवर परिक्रमा पथ की नए सिरे से रिपेयर, बैंच, कूड़ेदान और महिमा पट निर्माण की प्रक्रिया जारी है।
उन्होंने यह भी बताया कि विकास कार्यों को सिरे चढ़ाने के लिए भारतीय पुरातत्व विभाग से एनओसी लेने की कार्यवाही को आगे बढ़ाया गया है। अनुमति उपरांत लोक निर्माण विभाग द्वारा करोड़ों की विकास योजनाओं के एस्टिमेट बनाए जाएंगे।