चरण सिंह हरियाणा कृषि महाविद्यालय कौल के एनसीसी विंग के केडेट्स ने जवाहर नवोदय विद्यालय निवारसी में आयोजित 10 दिवसीय संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर में भाग लिया। इसमें कृषि महाविद्यालय को कैडेटों ने रस्साकशी में स्वर्ण पदक हासिल किया। पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में कैडेट चित्रा को पहला और कृतिका को दूसरा स्थान मिला।
प्राचार्य डॉ. ओपी चौधरी ने बताया कि संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर के दौरान ड्रिल, परेड, खेलकूद एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता हुई। पोस्टर मेकिंग में चित्रा यादव ने प्रथम व कृतिका ने द्वितीय स्थान हासिल किया। दो किलोमीटर दौड़ में कृतिका ने प्रथम हासिल किया है। रस्साकशी में कृषि महाविद्यालय के कैडेटों ने स्वर्ण पदक हासिल किया है।
प्राचार्य ने बताया कि कैडेटों के बेहतर प्रदर्शन से अजय कुमार को कमांडिंग अधिकारी कर्नल एच पैंगिग एवं कर्नल सतीश कुमार ने अंडर ऑफिसर से सीनियर अंडर आफिसर के पद पर प्रमोट किया है। कैडेट चित्रा यादव को बेस्ट कैडेट घोषित किया गया है। महाविद्यालय में पहुंचने पर कैडेटों का स्वागत किया।