कोंकपुर गांव में खेत में लगी धान पर ट्रैक्टर चलाकर बर्बाद करने और जगमोहन के खेत पर कब्जा करने की नीयत से धमकी देने का मामला सामने आया है। अंबाला सदर पुलिस ने आरोपी रविंद्र सिंह उर्फ रिक्की, जसमीत सिंह, मित्ता व महिला के खिलाफ विभिन्न धाराओं में किस दर्ज किया है।
काेंकपुर निवासी जगमोहन ने बताया कि वह पिछले साल जमीन के रास्ते के झगड़े की शिकायत लेकर डीएसपी रमेश कुमार के पास आया था, जिसका फैसला एक नवंबर 2022 को पंचायती तौर पर करवाया था। जिसमें उसने दो एकड़ भूमि से साढ़े 16 फुट का रास्ता अपने खेत से महिला रिप्पन दीप कौर को दे दिया था। यह रास्ता सरकारी है।
उस दौरान दो रिटायर्ड कानूनगो नरमैल सिंह व गुरदयाल सिंह से मई, 2023 में रविंद्र सिंह उर्फ रिक्की की मौजूदगी में निशानदेही करवाकर मौके पर कब्जा रिप्पन दीप कौर को दे दिया था। अब इस मामले में रिप्पन दीप कौर व उसका पति रविंद्र सिंह, इनका साथी मित्ता व ड्राइवर जसमीत सिंह आए और जबरन उसकी भूमि में लगी धान पर ट्रैक्टर चला दिया। उसके साथ गाली-गजौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी।