खेतों में ट्यूबवेल के होद में स्नान कर रहे युवकों व बच्चों को किसान ने रोकने का प्रयास किया तो उस पर हमला कर दिया। युवकों ने किसान पर ईंटें बरसानी शुरू कर दी और घायल कर मौके से फरार हो गए। किसान को चौड़मस्तपुर के सामुदायिक केंद्र पहुंचाया। चिकित्सकों ने गंभीर हालत देखते हुए सिटी के नागरिक अस्पताल रेफर कर दिया।
किसान के मुंह व सिर में काफी चोटें आई और दो दांत टूट गए। वहीं नाक की हड्डी में फ्रेक्चर हो गया। नग्गल थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है। गांव निहारसी निवासी जसवीर सिंह व मंगतराम ने बताया कि उन्होंने गांव जनसूआ में करीब छह एकड़ भूमि ठेके पर ली हुई है। जिसमें उनके परिवार के सदस्य किसान धर्मपाल रोजाना की तरह खेतों में काम-काज देख रहे थे। इस दौरान गांव जंसूआ के करीब छह युवक सहित कुछ छोटे- बच्चे उनके ट्यूबवेल पर बने होद में नहाने के लिए पहुंचे। स्न्नान करते समय उत्पात मचा रहे थे। जैसे ही धर्मपाल ने रोकने का प्रयास किया तो हमला कर दिया।