The Haryana
All Newsअंबाला समाचारकरनाल समाचारकुरुक्षेत्र समाचारकैथल समाचारचंडीगढ़सीवनहरियाणा

आढ़तियों को लाइसेंस रिन्यू करवाने के लिए सरकार चार महीने का समय दिया और शर्त भी लागु की

सरकार ने आढ़तियों को लाइसेंस रिन्यू करने के लिए चार माह का और समय दिया है। इस निर्णय को लेकर हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड के कार्यालय की तरफ से मार्केट कमेटी कैथल के सचिव को एक पत्र जारी किया है। इस पत्र में पहले ही बने लाइसेंस धारकों को अनंतिम आधार पर रिन्यू करने का फैसला लिया है।

नई अनाज मंडी में इस समय 170 लाइसेंस रिन्यू होने हैं। इस फैसले के तहत यह 170 लाइसेंस ही रिन्यू होंगे। यह लाइसेंस अगले आठ माह के लिए रिन्यू करवाए जाएंगे। यदि आवेदन करने वाला आढ़ती सरकार की शर्तों को पूरा नहीं करता है तो उसका लाइसेंस रद कर दिया जाएगा।

कृषि विपणन विभाग के मुख्यालय के पत्र अनुसार लाइसेंस रिन्यू करवाने के लिए लाइसेंस धारक को दस्तावेजों के साथ एक प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा। इसमें उसे लाइसेंस के लिए आवश्यक अधिसूचित मंडी क्षेत्र में एक स्वतंत्र परिसर होने की शर्त लागू की है। इन शर्तों को पूरा करने के बाद लाइसेंस धारक के अपना आवेदन मार्केट कमेटी के कार्यालय में देना होगा। इसके बाद ही विभाग की तरफ से उसका लाइसेंस रिन्यू करवाया जाएगा।

इस समय शहर की तीनों अनाज मंडियों में करीब 550 लाइसेंस हैं। इन्हीं 550 में से 170 लाइसेंस रिन्यू करवाने का समय सरकार की तरफ से दिया है।

अतिरिक्त अनाज मंडी के प्रधान सोहन ढुल ने बताया कि सरकार ने आढ़तियों को लाइसेंस रिन्यू करवाने के लिए चार महीने का समय दिया है। यह ठीक है, लेकिन सरकार ने जो शर्तें लगाई हैं। उसे हटाया जाना चाहिए। वहीं, नई अनाज मंडी के प्रधान रामकुमार ने कहा कि आढ़तियों की हमेशा यही समस्या रहती है कि उनके समय पर लाइसेंस रिन्यू नहीं हो पाते थे। अब सरकार ने लाइसेंस रिन्यू करवाने के लिए समय दिया है। यह अच्छी बात है, लेकिन सरकार ने दुकान की शर्त रखी है। सरकार इसे हटाए।

मार्केट कमेटी के सचिव बसाऊ राम ने बताया कि संबंधित विभाग की तरफ से जारी पत्र उन्हें मिल गया है। इस पत्र के तहत आढ़ती अगले चार महीने तक लाइसेंस रिन्यू करवाने के लिए आवेदन कर सकता है। इसके बाद सभी शर्तें पूरी करने वाले आढ़ती का लाइसेंस आठ महीने के लिए रिन्यू हो जाएगा।

Related posts

रेवाड़ी में चाचा-भतीजा को धमकी: किडनैप-मारपीट का चल रहा है केस

The Haryana

यूक्रेन में फंसे हरियाणवी छात्रों पर सियासत- कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला का सरकार पर तंज, बोले- पीएम और सीएम चुनावी रैलियों में हवा भर रहे

The Haryana

क्रिसमिस की तैयारियों से पहले चर्च में बने कब्रिस्तान में शव दफनाने को लेकर हुआ हंगामा

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!