एक बुजुर्ग व्यक्ति ने जहरीला पदार्थ खाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। बुजुर्ग ने सुसाइड नोट लिखकर पुत्रवधू को अपनी मौत का जिम्मेदार बताया है। पुलिस ने आरोपी महिला के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
एक गांव निवासी बुजुर्ग ने पुलिस को शिकायत दी कि उसके बड़े भाई के लड़के की शादी मोनिका से हुई थी। दो दिन पहले उसके भाई की पुत्रवधू बिना बताए घर से चली गई। उन्होंने उसे फोन पर संपर्क करने का प्रयास किया, लेकिन उसने फोन नहीं उठाया। पुत्रवधू की इस हरकत से आहत उसके भाई ने जहरीला पदार्थ खा लिया। वे उसे इलाज के लिए पटियाला लेकर गए, जहां पर उसकी मौत हो गई। सुसाइड नोट में उसके भाई ने लिखा कि वह समाज में बेइज्जती के डर से अपना जीवन समाप्त कर रहा।