The Haryana
All Newsअंबाला समाचारकरनाल समाचारकुरुक्षेत्र समाचारकैथल समाचारचंडीगढ़सरकारी योजनाएंसीवनहरियाणा

कैथल से शामली के लिए आज से शुरू होगी रोडवेज बस सेवा

रोडवेज ने कैथल से शामली के लिए नई बस सेवा शुरू करने का निर्णय लिया है। इसके तहत शनिवार को सुबह साढ़े बजे शामली के लिए नई बस सेवा का शुभारंभ किया जाएगा। इस बस को कैथल से भाजपा विधायक लीला राम हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।

गौरतलब है कि प्रदेश में हर जिले में बसों की संख्या लगातार बढ़ी है। इसके तहत कैथल डिपो में भी लगातार पिछले कई सालों से बंद पड़े रूटों को बहाल किया जा रहा है। कैथल से शामली के रूट पर भी बस सेवा वर्ष 2015 के बाद से बंद थी। अब रोडवेज ने बसों की संख्या बढ़ने के बाद इसे चलाने का फैसला किया है। इस बस सेवा के शुरू होने के बाद जिले से यूपी जाने वाले यात्री सीधा यूपी पहुंच सकेंगे। अभी तक उन्हें यमुनानगर, करनाल और पानीपत के रास्ते यूपी में पहुंचना पड़ता था।

डिपो में हो चुकी हैं 196 बसें रोडवेज का बेड़ा बढ़ने के बाद ही अधिकतर लंबे रूटों पर परिवहन सुविधा में सुधार हो रहा है। कैथल में भी पिछले सात महीने में 80 बसें बेड़े में शामिल हुई है। यह पिछले वर्ष दिसंबर में महज 116 होती थी तो अब बढ़कर 196 हो चुकी हैंं। लंबे रूटों पर भी बसों की संख्या लगातार बढ़ी है। कैथल से इस समय हरिद्वार, देहरादून, जम्मू-कटरा, जयपुर सहित अन्य रूटों पर बसों का संचालन शुरू किया गया है। अब यूपी के शामली में बस सेवा शुरू होने के बाद भी यात्रियों को यूपी जाने के लिए अच्छी सुविधा मिल पाएगी।

बस स्टैंड के ड्यूटी प्रभारी निरंजन सिंह तंवर ने बताया कि शनिवार से कैथल से शामली के लिए सीधी बस सेवा शुरू की जाएगी। इसके साथ सुबह साढ़े सात बजे के बाद कैथल के विधायक लीला राम हरी झंडी दिखा इसे रवाना करेंगे। इससे यात्रियों को काफी लाभ मिलेगा। अभी विभाग कुछ और अन्य रूटों पर नई बस सेवा शुरू करने की योजना बना रहा है।

Related posts

दबंगों ने पुलिस डंडो से पूर्व पंच की पिटाई , पूर्व पंच ने कहा कि चौकी के पुलिसकर्मियों की मिलीभगत

The Haryana

कैथल में बाल भवन सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन, मुख्य अतिथि के रूप में हरियाणा राज्य सचिव रंजीता मेहता ने की शिरकत

The Haryana

आज होगा मृतक किसान धर्मपाल का पोस्टमार्टम; गांव में नहीं जला चूल्हा, महापंचायत लेंगी कोई बड़ा फैसला

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!