आरकेएसडी कॉलेज के यूथ रेडक्रॉस के कई स्वयंसेवकों ने सोमवन-हरिपुर, मनाली (हिमाचल प्रदेश) में 25 से 29 जून तक लगाए गए राज्यस्तरीय यूथ रेडक्रॉस एडवेंचर कैंप में भाग लिया।। इसका उद्घाटन भारतीय रेडक्रास सोसायटी के हरियाणा राज्य के महासचिव डॉ. मुकेश अग्रवाल ने किया। पांच दिवसीय शिविर में स्वयंसेवकों को प्रकृति, पर्यावरण और स्वास्थ्य के लिए जागरूक किया।
डॉ. मुकेश अग्रवाल ने कहा कि इस प्रकार के शिविर विद्यार्थियों की छिपी हुई प्रतिभा को निखारते हैं। शिविर में कमांडो प्रशिक्षण, जिप लाइनिंग, ट्रैकिंग, रिवर क्राॅसिंग, बर्मा ब्रिज, मंकी क्रालिंग आदि गतिविधियों का आयोजन किया गया, काउंसलर डॉ सुरेन्द्र सिंह आर्य के की नेतृत्व में कॉलेज के विद्यार्थी सागर शर्मा, मनोज कुमार, राम मेहर, आशू के अलावा कई स्वयंसेवकों ने प्रतिभा दिखाई। शिविर में स्वयंसेवकों को प्रबंधन, सीपीआर, फर्स्ट एड के बारे में जानकारी दी गई। 27 जून को 25 किलोमीटर की ट्रेकिंग कैंप और क्रिस्टल वाटर फॉल्स तक करवाई गई, जिसे काॅलेज की टीम ने सबसे पहले पूरा किया। शिविर में सुरेन्द्र सिंह आर्य को बेस्ट काउंसलर ऑफ काेर्डिनेशन के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। इस उपलब्धि पर काॅलेज प्रबंधक समिति के प्रधान एडवोकेट साकेत मगंल और कार्यवाहक प्राचार्य डॉ. सत्यबीर मैहला ने यूथ रेडक्रॉस की टीम को बधाई दी।