The Haryana
All Newsअंबाला समाचारकरनाल समाचारकुरुक्षेत्र समाचारकैथल समाचारचंडीगढ़सीवनहरियाणा

भगवान परशुराम मेडिकल कॉलेज निर्माण का टेंडर जारी ,अगले माह से कार्य शुरू होने की आस

भगवान परशुराम मेडिकल काॅलेज के निर्माण के लिए सरकार ने 265 और 350 करोड़ के दो टेंडर लगा दिए हैं, जबकि एक टेंडर अभी जारी होना है। विदित हो कि सांपन खेड़ी गांव में 20 एकड़ जमीन पर 977 करोड़ की लागत से मेडिकल कॉलेज का निर्माण होना है। जानकारी के अनुसार 18 जुलाई को टेंडर खुलने के बाद अगले माह तक मेडिकल कॉलेज निर्माण शुरू होने की उम्मीद है।

विदित हो कि राज्य सरकार की ओर से वर्ष 2020 में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में गांव सांपन खेड़ी में मेडिकल कॉलेज के निर्माण की घोषणा की थी। इसके बाद सांपन खेड़ी की ग्राम पंचायत ने इसके लिए जमीन दी थी। अब कोलकाता की निर्माण एजेंसी की ओर से मेडिकल कॉलेज का निर्माण किया जाएगा। मेडिकल कॉलेज में अस्पताल ब्लाॅक और मेडिकल कॉलेज अलग-अलग बनाया जाएगा। इससे पहले मेडिकल कॉलेज के लिए सरकार ने 977 का बजट भी जारी किया है। इस बजट की घोषणा पिछले वर्ष कैथल की नई अनाज मंडी में आयोजित रैली में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी की थी। जिले के लोगों को भी मेडिकल कॉलेज के निर्माण का काफी समय से इंतजार है। अस्पताल बनने से जिले के लोगों को भी बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकेंगी। फिलहाल जिले के नागरिक अस्पताल में डॉक्टरों की कमी के कारण मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस समय 200 बेड के जिला नागरिक अस्पताल में स्वीकृति डॉक्टरों के 56 पदों में से महज 28 डॉक्टर ही कार्यरत हैं। मेडिकल कॉलेज का निर्माण शुरू होने के बाद डॉक्टरों की कमी भी दूर होने की संभावना जताई जा रही है।

विधायक बोले-अगले माह तक जारी होगा वर्क आर्डर

सांपन खेड़ी गांव में मेडिकल कॉलेज का निर्माण होना है। इसके लिए सरकार ने 977 करोड़ रुपये का बजट जारी किया है। इस बजट के तहत ही कॉलेज निर्माण के लिए टेंडर लगा दिया है। अगले एक माह तक वर्क ऑर्डर जारी हो जाएगा। इसके बाद निर्माण कार्य किया जाएगा। लीलाराम, भाजपा विधायक, कैथल

Related posts

शादी एक ही दिन, दुनिया को अलविदा भी एकसाथ- दो भाइयों की 20 मिनट में उठी अर्थी, जिंदगी भर रहे दोस्त

The Haryana

हरियाणा में ‘‘आप’’ होगी किंगमेकर, बिना समर्थन नहीं बनेगी कोई सरकार- केजरीवाल

The Haryana

सभी वर्गों का मिल रहा समर्थन, निर्दलीय प्रत्याशी सतबीर भाणा की एक तरफा लहर

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!