कलायत नगर खेड़ा के पास देर रात्रि अज्ञात लोगों ने ट्रॉली को आग लगा दी। आग से वाहन के टायर व अन्य कई हिस्से जल गए।
वाहन के मालिक संजू राणा ने बताया कि घटना को सुनियोजित ढंग से अंजाम दिया गया है। पहले इन्होंने नगर पालिका द्वारा लगाई गई लाइट को पहचान छुपाने के लिए काट दिया। उसके बाद ज्वलनशील पदार्थ डालकर टायरों को आग लगा दी। मकान मालिक और आसपास के लोगों को घटनाक्रम की जानकारी बुधवार सुबह मिली। तब तक यह जल चुकी थी।
घटना की सूचना डायल 112 पर दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने घटना स्थल का मुआयना करते हुए स्थिति की फोटोग्राफी की। पीडि़त किसान ने घटना को अंजाम देने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है।