कलायत।खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी कार्यालय में बुधवार को मुख्यमंत्री उड़नदस्ता की टीम ने छापा मारकर औचक निरीक्षण किया। इस दौरान कार्यालय में नियमित 10 कर्मचारियों में से दो गैरहाजिर पाए गए। इनमें सहायक सुरेश कुमार व सेवादार महेंद्र शामिल हैं।
मुख्यमंत्री उड़नदस्ता टीम प्रभारी डीएसपी रवींद्र शर्मा ने बताया कि लंबे समय से बीडीपीओ कार्यालय में कर्मचारियों के गैरहाजिर रहने की शिकायतें मिल रही थी। खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी अशोक कुमार व एसडीओ पंचायती राज नवीन गोयत के पास कलायत कार्यालय का अतिरिक्त प्रभार है। उन्होंने बताया कि शिकायतों के मुताबिक, अधिकारी के कार्यालय में कम होने के कारण कर्मचारी अक्सर गैरहाजिर ही रहते थे।
उन्होंने बताया कि औचक निरीक्षण के लिए सब इंस्पेक्टर पवन कुमार, सब इंस्पेक्टर सतपाल, रणदीप व भगवान सिंह के साथ टीम का गठन किया गया। उपमंडल अधिकारी कार्यालय से एसडीओ सिंचाई विभाग प्रदीप कुमार को ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया। ड्यूटी मजिस्ट्रेट प्रदीप कुमार ने बताया कि सीएम फ्लाइंग टीम ने दोपहर में कार्यालय में दस्तक दी। लिपिक कृष्ण कुमार ने बताया कि बीडीपीओ अशोक कुमार की नियुक्ति गुहला में है और कलायत का उनके पास अतिरिक्त प्रभार है। वे आज गुहला में जनसंवाद कार्यक्रम में अपनी सेवाएं दे रहे हैं।
इसी तरह से एसडीओ पंचायती राज नवीन गोयत के पास भी कलायत का अतिरिक्त प्रभार है और वे एडीसी कार्यालय कैथल में गए थे। ड्यूटी मजिस्ट्रेट ने बताया कि कार्यालय में कुल 10 कर्मचारी अपनी सेवाएं दे रहे हैं। उनमें से आठ कर्मचारी अपनी ड्यूटी पर मौजूद मिले। सहायक सुरेश कुमार व सेवादार महेंद्र दोनों ही गैर हाजिर पाए। इसके अलावा खंड कार्यालय में नौ ग्राम सचिव हैं जो सर्कल में अपनी अपनी ड्यूटी पर पाए गए।