आज गांव खरकां में हरियाणा सरकार के द्वारा चलाई हुई मुहिम से गांव खरकां में खेलों का आयोजन किया गया जिसमें S.P. कैथल D.S.P उमेद सिंह हेड क्वार्टर व D.S.P सुनील कुमार व पूरी पुलिस प्रशासन और सरपंच जॉनी ग्रोवर और ग्रीन जौन सोसाइटी ने अपना योगदान दिया और गांव के युवाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और पूरे गांव ने नशा मुक्त गांव बनाने का वादा किया समाज के लोगों को नशे से दूर कर खेलों की तरफ जोड़ने की एक अच्छी मुहिम चलाई गई ग्राम पंचायत खरकां की तरफ से सभी साथियों का पहुंचने पर आभार व्यक्त किया।