आम आदमी पार्टी कैथल के जिला अध्यक्ष सरदार गज्जन सिंह व पार्टी शिक्षा प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष मा. सतबीर गोयत ने कहा कि हाल ही में सरकार ने 6 जून को जो आदेश जारी किए हैं, उसमें सरपंचों को 19 काम करने की अनुमति दी गई है। आप नेताओं ने कहा कि यह सीधा-सीधा पंचायती राज कानून को कमजोर करने की साजिश है।
मा. सतबीर गोयत ने कहा कि इनमें 12 काम तो ऐसे हैं, जो 5 साल में भी करवाने मुनासिब नहीं हैं। उन्होंने बताया कि गांवों में स्वागत द्वार लगाए गए हैं, अब सरकार कह रही है कि नए स्वागत द्वारा लगाए जाएं लेकिन जब पहले से ही स्वागत द्वार बने हुए हैं तो वह दोबारा कैसे बनाए जा सकते हैं। सरपंच फिरनियां नहीं बनवा सकते और न ही अन्य कार्य करवा सकते। उन्होंने कहा कि गांवों में खेतों तक पानी पहुंचाने का काम सरपंच का होता है, उसे पता है कि कहां खाल बनवाना है और कहां पानी की व्यवस्था करनी है, लेकिन यह शक्ति भी सरकार ने सरपंचों से छीन ली है।