मोबाइल कॉल के जरिए एक कपड़ा व्यापारी से 1.40 लाख रुपये ठगी करने के मामले में पुलिस ने आरोपी धामपुर जिला बिजनौर यूपी निवासी मोहमद माजिद व नदीम अहमद को रिमांड पर लिया है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि जाखौली निवासी कर्मबीर की शिकायत के अनुसार उसकी सदर बाजार कैथल में कपड़े की दुकान है। उसके पास अमेरिका के नंबर से एक कॉल आई जिसने अपना नाम जसबीर बताया। उसकी दुकान के पड़ोस का जसबीर अमेरिका गया हुआ है। उसने अपना पड़ोसी जसवीर समझकर उससे बात करने लग गया। इसके आरोपी बोला कि वह उसके खाते में 5.45 लाख रुपये भेजेगा और भारत आकर लेगा। इसके बाद उसी ठग ने दूसरे नंबर से कॉल करके कहा कि वह बैंक के कोलकाता हेडक्वार्टर से बोल रहा है और खाते में 12 घंटे में 5.45 लाख रुपये आएंगे। इसके बाद फिर जसवीर नाम के व्यक्ति की कॉल आई और बोला कि जिस एजेंट ने उसको अमेरिका भेजा था उसकी मां गुडग़ांव के अस्पताल में भर्ती है। उसको 1.40 हजार रुपये भेज दो। उसने जो पैसे भेजे हैं, उनमें से काट लेना। उसकी बातों में आकर कर्मबीर ने उसके बताए खाते में 1.40 लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए। इसके बाद फिर वह एक लाख रुपये मांगने लगा। उसके बाद उसे उसके साथ ठगी होने का शक हुआ। इस बारे में साइबर थाना में मामला दर्ज किया गया था। आरोपियों ने पहले चंडीगढ़ में ऐसी ही वारदात को अंजाम दिया गया था और दोनों आरोपी इससे पहले चंडीगढ़ जेल में बंद थे, जिनकी उपरोक्त मामले में गिरफ्तारी के लिए प्रोडक्शन वारंट जारी करवाए थे। दोनों आरोपियों को प्रोडक्शन वारंट पर लेकर चार दिन पुलिस रिमांड हासिल किया है।