पुलिस एसोसिएशन रिटायर्ड जिला कैथल की मासिक मीटिंग संगठन के प्रधान ओमप्रकाश करोड़ा के अध्यक्षता में हुई। मीटिंग का संचालन कार्यकारिणी के कोषाध्यक्ष रघुवीर शयोकंद ने किया । बैठक में एसआई कुलदीप सिंह को 45 प्लस आयु वर्ग में एशिया पेसिफिक मास्टर गेम्स 2023 जीयोनबक ( साउथ कोरिया) में बॉस्केटबॉल में भारत की टीम की ओर से भाग लेने और दूसरा स्थान पाने पर सम्मानित किया। प्रधान ने बताया कि बैठक के दौरान रिटायर्ड कर्मचारियों, अधिकारियों की मांगों बारे भी मंथन किया गया।
सभी साथियों ने सरकार से मांग की कि मेडिकल कैशलेस सभी बीमारियों के लिए शीघ्र लागू किया जाए। मेडिकल अलाउंस 1000 से 3000 किया जाए । 65,70, 75 वर्ष की आयु उपरांत 5,10,15 प्रतिशत की पेंशन वृद्धि की जाए।