The Haryana
All Newsअंबाला समाचारकरनाल समाचारकुरुक्षेत्र समाचारकैथल समाचारगुरुग्राम समाचारचंडीगढ़सीवनहरियाणा

एसडीएम ज्योति मित्तल ने कहा:सुरक्षा के दृष्टिगत ग्रामीण घग्गर नदी से दूर रहें

गुहला-चीका। एसडीएम ज्योति मित्तल ने कहा कि पहाड़ी क्षेत्रों में ज्यादा बारिश होने के कारण घग्गर नदी में पानी आ रहा है, लेकिन घबराने और ज्यादा पैनिक होने की जरूरत नहीं है। किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए पूर्ण प्रबंध किए गए हैं। सभी तरह की मशीनरी को तैयार रखा गया है।

सुरक्षा के दृष्टिगत ग्रामीण घग्गर नदी से दूर रहें। एसडीएम ने घग्गर नदी में संभावित बाढ़ के दृष्टिगत आसपास के क्षेत्र बाउपुर, टटियाणा, सियाली, कसौली, मैंगड़ा, रत्ता खेड़ा आदि का दौरा करने के दौरान बोल रही थीं। उन्होंने कहा कि बाढ़ संभावित क्षेत्रों के लिए सभी इंतजाम पूरे हैं। संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा नहरों के नजदीक होने वाले संभावित कटाव पर विशेष निगरानी रखी जा रही है।

घग्गर नदी पर इनलेट की व्यवस्था की हुई है। पानी की निकासी के लिए पंपों की उचित व्यवस्था है। इसके साथ-साथ मोबाइल डीजल पंपिंग सेट तथा मोबाइल इलेक्ट्रिक पंपिंग सैट की पर्याप्त मात्रा में व्यवस्था की गई है। आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए पुलिस कंट्रोल रूम का नम्बर 9501122428 तथा घग्गर नदी में पानी के बढ़ने की सूचना की जानकारी मोबाइल नम्बर 9050776606 से ली जा सकती है। मौके पर कार्यकारी अभियंता प्रशांत कुमार, बीडीपीओ अशोक कुमार, नायब तहसीलदार सुनील कुमार, एसडीओ दीपक मेहरा आदि मौजूद रहे ।

Related posts

कलायत विधानसभा के हर गांवों में लगातार बढ़ रहा है आम आदमी पार्टी का परिवार

The Haryana

विधायक लीला राम ने अपने आवास पर सुनी जन समस्याएं-अधिकारियों को दिए समस्याएं दूर करने के निर्देश

The Haryana

ऑर्डिनेंस फैक्ट्री चंदा ने ग्रेजुएट अप्रेंटिस सहित 36 पदों पर निकाली भर्ती, कैंडिडेट्स 31 मार्च तक कर सकते हैं अप्लाई

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!