चोरों ने शहर में स्थित मैरिज पैलेस को दिनदहाड़े ही अपना निशाना बनाया है। चोर फार्म से जेनरेटर का सामान, बैटरी, मोटर व बाथरूम की टोंटियां तक उखाड़ कर ले गए। पुलिस ने फार्म मालिक की शिकायत पर केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
राकेश कुमार ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसका ठसका रोड पर संतोष फार्म के नाम से मैरिज पैलेस है। वह 7 जुलाई को दोपहर के समय पैलेस की पानी की टैंकी भरकर घर खाना खाने के लिए घर गया था। जब वह सायं करीब 5 बजे पैलेस में पहुंचा तो जेनरेटर रूम के ताले टूटे हुए थे। जब उसने जेनरेटर रूम को चेक किया तो तीनों जेनरेटर की बैटरी, मोटरें, पानी वाली मोटर, जेनरेटर के रेडिएटर, लीडें गायब थी ।