The Haryana
All Newsअंबाला समाचारकरनाल समाचारकुरुक्षेत्र समाचारकैथल समाचारचंडीगढ़सीवनहरियाणा

कॉलेजो मे दाखिले के लिए सोमवार का अंतिम दिन है जिले के 14 कॉलेजों में दाखिले के लिए 13 हजार से ज्यादा आवेदन आ गए है , 21 जुलाई से कक्षाएं शुरू हो जाएगी

कॉलेजों में दाखिले के लिए आवेदन करने का सोमवार अंतिम दिन है। जिले के 14 कॉलेजों में दाखिले के लिए 13 हजार से ज्यादा आवेदन आ चुके हैं। आरकेएसडी कॉलेज में दाखिले के लिए सबसे ज्यादा आवेदन आए हैं। आरकेएसडी में 15 कोर्स में दाखिले के लिए 4677 विद्यार्थियों ने आवेदन किया है। आर्ट्स स्नातक प्रथम वर्ष में आवेदन 3 हजार से ज्यादा पहुंच गए हैं।

बीबीए एवं बीसीए में भी पांच गुणा आवेदन प्राप्त हुए हैं। डॉ. भीमराव अंबेडकर राजकीय कॉलेज में भी 2600 ज्यादा विद्यार्थी दाखिले के लिए आवेदन कर चुके हैं। राजकीय कॉलेज में बीए की 80 सीटों पर दाखिले के लिए करीब 1300 विद्यार्थियों ने आवेदन किए हैं। कॉलेज में दाखिले के लिए आवेदन करने वाले विद्यार्थी 11 जुलाई तक डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन करवा सकते हैं। 12 जुलाई को पहली कट ऑफ लिस्ट जारी की जाएगी। पहली मेरिट लिस्ट में नाम आने विद्यार्थी 13 से 16 जुलाई तक फीस जमा करवा सकते हैं।

18 जुलाई को दूसरी कट ऑफ लिस्ट जारी की जाएगी। दूसरी कट ऑफ लिस्ट में नाम आने वाले विद्यार्थी 19 व 20 जुलाई को फीस जमा करवा सकते हैं। 21 जुलाई से कॉलेजों में कक्षाएं शुरू हो जाएंगी। दो कट ऑफ के बाद भी कॉलेजों में सीटें खाली रह जाती हैं तो 22 जुलाई से ओपन काउंसलिंग होगी।

कक्षा बीए में 560 सीटों के िलए 3017 आवेदन। बीएससी लाइफ साइंस 80 सीटें, 213 आवेदन। बीएससी लाइफ साइंस सेल्फ फाइनेंस में 80 सीटें, 58 आवेदन। बीएससी फिजिकल साइंस में 140 सीटें, 367 आवेदन। बीएससी फिजिकल साइंस सेल्फ फाइनेंस 120 सीटें, 154 आवेदन। बीकॉम 160 सीटें, 470 आवेदन। बीकॉम सेल्फ फाइनेंस में 80 सीटें, 174 आवेदन। बीसीए में 70 सीटें, 395 आवेदन। बीबीए में 70 सीटें, 212 आवेदन। बी वोकेशनल में 30 सीटों के लिए आए 22 आवेदन। बीए में 380 सीटें, 335 आवेदन। बीकॉम में 220 सीटें, 118 आवेदन। बीकॉम ऑनर्स में 60 सीटें, 95 आवेदन। बीकॉम टैक्स में 60 सीटें, 9 आवेदन। बीकॉम इंश्योरेंस में 60 सीटें, 8 आवेदन।

Related posts

कैथल से पंजाब व चंडीगढ़ की बस सेवा को बंद किया गया है ,जब तक स्थिति नियंत्रित होने तक नहीं चलाई जाएंगी

The Haryana

हरियाणा पुलिस ने देश भर मे पहला स्थान हासिल किया , CCTNS रिपोर्ट में हरियाणा का पहला स्थान रहा

The Haryana

हरियाणा में वोटिंग की PHOTOS, भाजपा उम्मीदवार बाइक और सांसद घोड़े पर वोट डालने पहुंचे, फतेहाबाद में महिला वोटर बेहोश

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!