The Haryana
All Newsअंबाला समाचारकरनाल समाचारकुरुक्षेत्र समाचारकैथल समाचारचंडीगढ़सीवनहरियाणा

कैथल से पंजाब व चंडीगढ़ की बस सेवा को बंद किया गया है ,जब तक स्थिति नियंत्रित होने तक नहीं चलाई जाएंगी

रोडवेज ने पंजाब, यूपी सहित अन्य लंबे रूटों पर चलने वाली बसें बंद कर दी। कटरा, पटियाला, संगरूर, समाना व अंबाला व चंडीगढ़ की बसों को बंद किया है। अंबाला व चंडीगढ़ में बाढ़ की स्थिति काबू होने तक बस नहीं चलाई जाएंगी।

बारिश के कहर से मंगलवार को कैथल का अब पंजाब व चंडीगढ़ का पब्लिक ट्रांसपोर्ट से संपर्क टूट चुका है। रोडवेज ने पंजाब व यूपी सहित हिमाचल और अन्य लंबे रूटों पर बस सेवा को बंद कर दिया है। रोडवेज ने फिलहाल मंगलवार को कटरा, पटियाला, संगरूर, समाना व अंबाला व चंडीगढ़ की बसों को बंद कर दिया है। इन बसों को अंबाला व चंडीगढ़ में बाढ़ की स्थिति काबू होने तक नहीं चलाया जाएगा। अब बस के माध्यम से अंबाला, चंडीगढ़ व पंजाब के पटियाला जाने वाले यात्री अपने गंतव्य तक नहीं पहुंच पा रहे हैं।

हिसार-चंडीगढ़ नेशनल हाईवे बंद

इस समय अंबाला व पंचकूला में हुई तेज बारिश के बीच कैथल में हिसार-चंडीगढ़ नेशनल हाइवे भी मंगलवार से बंद है। इसके साथ ही कैथल-पटियाला हाईवे पर भी बाढ़ के खतरे के चलते किसी भी वाहन चालक को यहां से जाने नहीं दिया जा रहा है। घग्गर पर बने पुल पर पुलिस प्रशासन का कड़ा पहरा है। इसके साथ ही ग्रामीण भी गांवों में पानी की स्थिति को लेकर नजर बनाए हुए हैं। बाढ़ के कारण परिवहन सुविधा भी बेहाल हो चुकी है।

रोडवेज के महाप्रबंधक अजय गर्ग ने बताया कि बाढ़ की स्थिति को देखते हुए कैथल से अंबाला, चंडीगढ़, पटियाला और अन्य कई लंबे रूटों पर बस सेवा बंद की गई है। जबकि तक स्थिति नियंत्रित नहीं होती है। तब तक इन रूटों पर बस सेवा बहाल नहीं की जाएगी। इसके यात्रियों से आग्रह है यात्रा करने से बचें।

ये रूट की बस सेवाए है बंद

कैथल से अंबाला
कैथल से चंडीगढ़
कैथल से पटियाला
कैथल से कटरा
कैथल से संगरूर
कैथल से पातड़ा
कैथल से शामली
कैथल से सहारनपुर
कैथल से समाना

Related posts

NIILM विश्वविद्यालय कैथल में धूमधाम से मनाया जाएगा दीपावली उत्सव

The Haryana

गंदे पानी की निकासी के लिए डीबी अधिकारियों से मिलेगा शिष्टमंडल

The Haryana

उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने पूंडरी की अनाज मंडी में किया जनसभा को संबोधित- एक अप्रैल से शुरू कर दी जाएगी गेहूं की खरीद

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!