हरियाणा पुलिस ने देशभर में फिर से अपनी बादशाहत कायम की है। क्राइम एंड क्रिमिनल ट्रैकिंग नेटवर्क एंड सिस्टम (CCTNS) में हरियाणा पुलिस ने मई महीने की मासिक रैंकिंग में पहला स्थान हासिल किया है। हरियाणा पुलिस ने यूपी पुलिस को पछाड़ते हुए यह उपलब्धि हासिल की है।
हरियाणा पुलिस फरवरी व मार्च महीने में भी 2 माह लगातार रैंकिंग में पहला स्थान हासिल कर चुकी है। राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो द्वारा निर्धारित मापदंडो में 100 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं।
इन सेगमेंट में हाईटेक हो रही पुलिस
वर्तमान में CCTNS के माध्यम से प्रदेश पुलिस द्वारा एफआईआर रजिस्ट्रेशन, गैर संज्ञेय रिपोर्ट, मेडिको लीगल केस, गुमशुदगी, खोई हुई संपत्ति, लापता मवेशी, फॉरेन रजिस्ट्रेशन, सी-फॉर्म, अज्ञात व्यक्ति, निवारक कार्यवाही, पर्यवेक्षण रिपोर्ट, प्रगति का पंजीकरण, अज्ञात मृत शरीर/अस्वाभाविक मृत्यु पंजीकरण, अनुसंधान संबंधी कार्य, शिकायतों के पंजीकरण, डेटाबैंक सेवाएं काम होते हैं। हरियाणा पुलिस वर्तमान में इन सेगमेंट में हाईटेक हो रही है।
दिल्ली, पंजाब और मध्य प्रदेश पिछड़े
जारी की गई रैंकिंग में हरियाणा 98.24 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान पर, वहीं उत्तर प्रदेश 98.01 प्रतिशत अंक प्राप्त कर दूसरे स्थान पर रहा। इसके अतिरिक्त दिल्ली 94.15, मध्य प्रदेश 94.07 और पंजाब 93.61 प्रतिशत अंक प्राप्त कर क्रमश तीसरे, चौथे और पांचवे स्थान पर रहे। इस प्रोजेक्ट में मंत्रालय हर महीने फरफॉर्मेंस चेक करता है।
अपराधियों पर नजर रखने का अच्छा जरिया
इस उपलब्धि पर हरियाणा राज्य अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो के निदेशक, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक ओपी सिंह ने सभी पुलिस कर्मचारियों को शुभकामनाएं दी है। उन्होंने बताया कि CCTNS को विकसित करने का उद्देश्य अपराध की जांच और अपराधियों पर नजर रखने की सुविधा के लिए एक व्यापक और एकीकृत प्रणाली विकसित करना है।
सभी थानों में इंटरनेट कनेक्टिविटी
हरियाणा के सभी थानों में 100% इंटरनेट कनेक्टिविटी हो चुकी है। इसके अतिरिक्त आईसीजीएस इंटीग्रेशन का काम भी प्रदेश पुलिस द्वारा पूर्ण किया जा गया है। वर्तमान में 100% सीसीटीएनएस द्वारा निर्मित एफआईआर न्यायालयों में भी प्रस्तुत की जा चुकी है। प्रदेश में नेशनल साइबर हेल्पलाइन 1930 का स्कोर प्रगति डैशबोर्ड में 98.7 % रहा।