गुहला चीका। यूएलबी कमिश्नर एवं जिला के प्रशासनिक सचिव वरिष्ठ आईएएस अधिकारी विकास गुप्ता ने कहा कि घग्घर नदी में जल स्तर बढ़ने के कारण क्षेत्र के कई गांव व उनके साथ लगते डेरों में जल भराव अधिक हुआ है जिसके कारण कुछ क्षेत्र से सड़क संपर्क टूटा है। बाढ़ के कारण कई गांव प्रभावित हुए हैं, जिन गांवों में जल भराव के कारण संपर्क टूटा है, वहां किश्तियों के माध्यम से राहत सामग्री पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है। बुधवार को यूएलबी कमिश्नर एवं जिला के प्रशासनिक सचिव वरिष्ठ आईएएस अधिकारी विकास गुप्ता, डीसी जगदीश शर्मा, एसपी अभिषेक जोरवाल, एसडीएम ज्योति मित्तल अधिकारियों के साथ किया टटियाणा घग्घर गेज, हांसी बुटाना नहर, भाटिया आदि क्षेत्रों का दौरा कर रहे थे।
डीसी जगदीश शर्मा ने कहा कि घग्घर के नजदीक लगते गांव के पास बसे डेरों में लोग एकदम से आए बरसाती पानी के कारण अपने-अपने डेरों में फंस गए थे। उनकी मदद के लिए प्रशासन के साथ एनडीआरएफ के जवान निरंतर लगे हुए हैं और लोगों को सुरक्षित जल भराव के क्षेत्रों से निरंतर निकाल रहे हैं।