उफान पर आई टांगरी जद में बसी दर्जनों कॉलोनियों में अपने निशान छोड़ गई है। वीरवार को पानी उतरने के बाद लोग अपने घरों में घुसे तो तबाही का मंजर देखकर बेबस से नजर आए।
खुद को बर्बाद होते देखकर लोगों के आंसू छलक पड़े। स्थिति यह थी कि पूरे घर में कीचड़-कीचड़ था, लेकिन घर को साफ करने के लिए पानी की बूंद तक नहीं थी। कुछ ने तो हैंडपंपों का सहारा लिया तो कुछ दूसरी कॉलोनियों से रिक्शे, ई-रिक्शा से पानी लाकर अपने घरों को साफ करते हुए दिखाई दिए। जबकि अधिकतर परिवार ऐसे थे जो अभी भी पानी के इंतजार में बैठे हुए है और अभी भी उनकी रात पड़ोसियों के या फिर छत पर कटेगी।