The Haryana
All Newsअंबाला समाचारकरनाल समाचारकुरुक्षेत्र समाचारकैथल समाचारखेत-खलिहानचंडीगढ़वायरलसीवनहरियाणा

एक फीट कम हुआ घग्गर का जलस्तर: चीका में कई कॉलोनियों में घुसा पानी, लोग दे रहे रातभर पहरा

हरियाणा के कैथल जिले में चीका क्षेत्र से गुजर रही घग्गर नदी में सुबह के समय जलस्तर कम हुआ है, जो राहत की बात है। यह शुक्रवार सुबह करीब 10 बजे 27.6 फ़ीट से 26.7 फ़ीट पर पहुंचा। इससे थोड़ी राहत मिली है, लेकिन गुरुवार रात के बाद से चीका शहर के कई क्षेत्रों में पानी आ गया है। इसमें थाना, महावीर दल धर्मशाला, सब्जी मंडी, गुहला रोड पर अमर कॉलोनी और पुरानी अनाज मंडी का क्षेत्र शामिल है।

घग्गर के बढ़ रहे जलस्तर के बाद गुरुवार शाम के समय DC जगदीश शर्मा ने धारा 144 लगा दी थी। इसके साथ ही ग्रामीणों को ठीकरा पहरा लगाने के आदेश जारी किए थे। वहीं अधिकारियों और कर्मचारियों को अपना मुख्यालय बिना बताए न छोड़ने के आदेश भी दिए थे। इस दौरान घग्गर का पानी गांव टटियाणा से होते हुए संदरहेड़ी से गुुरुवार रात के समय चीका शहर में पहुंच गया।

जिले से पंजाब का संपर्क टूटा  

इस समय चीका के मुख्य चौक ऊधम सिंह चौक और यहां स्थित पुरानी अनाज मंडी में पानी अधिक है। हालांकि घग्गर में जलस्तर कम होने के बाद यह पानी स्थिर है और आगे नहीं बढ़ रहा है। वहीं पिछले 4 दिन से गुहला क्षेत्र में बाढ़ आने के बाद करीब 100 गांव प्रभावित हुए हैं। इन गांवों का संपर्क जिला मुख्यालय से टूटा हुआ है, जबकि इससे पहले पंजाब से जिले का संपर्क 3 दिन से टूटा है। अब नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने अंबाला-चंडीगढ़ नेशनल हाईवे को खोल दिया है। अब चंडीगढ़ जाने वाली बसें सीधी जाने लगी हैं। इससे यात्रियों को भी राहत मिली है।

Related posts

13 साल की बच्ची को संयास की शिक्षा दी, बच्ची बनना चाहती थी आईएएस

The Haryana

पुष्पांजलि अर्पित करके किया शहीदों को नमन; 2 मिनट का मौन व्रत रखा;

The Haryana

यूट्यूबर रणवीर अलाहबादिया को SC ने लगाई फटकार, कहा- इनके दिमाग में गंदगी

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!