हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले में नेशनल हाईवे-152डी बुचावास से थोड़ा आगे एक ट्राला और एक स्विफ्ट गाड़ी की टक्कर हो गई, जिसमें 6 लोग सवार थे। इनमें से 4 लोगों की मौके पर मौत हो गई। एक महिला और 7 साल का बच्चा गंभीर घायल है। दोनों को PGI रेफर किया गया है। परिजनों ने शुक्रवार को नागरिक अस्पताल महेंद्रगढ़ में शवों की पहचान की। इसके बाद पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप। पुलिस ने ट्राला चालक के खिलाफ धारा 279, 337, 304-A, 427 IPC के तहत मामला दर्ज किया है।
जात लगाने के लिए निकले थे मृतक-घायल
उमेश कुमार निवासी K- 25 बुद्ध विहार फेज-2 शर्मा कॉलोनी दिल्ली निवासी ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसका भाई धर्मेंद्र सिंह, भाभी रेनू, भतीजी मिष्ठी, भतीजे आरव, उसके भाई का साला सोमेश और उसकी पत्नी निशी, उसके भाई धर्मेंद्र की गाड़ी से गुरुवार को श्याम खाटू में जात लगाने के लिए स्विफ्ट कार में जात लगाने के लिए जा रहे थे। उनको सूचना मिली कि नेशनल हाईवे-152 डी बुचावास से थोड़ी आगे एक ट्राला के साथ एक्सीडेंट हो गया।
एक मृतक की 6 महीने पहले हुई थी शादी
एक्सीडेंट में उमेश के भाई धर्मेंद्र (35), उसकी पत्नी रेनू (33), उसकी लड़की मिष्ठी (2) और उसके भाई के साले सोमेश( 25) की मौके पर ही मौत हो गई। जिनकी उसने महेंद्रगढ़ नागरिक अस्पताल के डेड हाउस में शिनाख्त कर ली है। उसके भाई के साले की पत्नी निशी (23) और आरव (7) पुत्र धर्मेंद्र को अधिक चोट लगने के कारण हायर सेंटर रेफर किया हुआ है। सोमेश की अभी 6 महीने पहले शादी हुई थी। ट्राला चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके कानूनी कार्रवाई की जाए।