हरियाणा के कैथल में चौथे दिन भी घग्गर नदी का जलस्तर कम हुआ है। अब यहां पर जलस्तर आधा फीट और घट कर 23.6 पर पहुंच गया हैं। वहीं, अब 5 दिन बाद पटियाला जाने वाला रास्ते भी खुल गया है। जल्द ही इस रास्ते पर पंजाब जाने वाली बसों को भी शुरू किया जाएगा।
बता दें कि जिला का पंजाब से पूरी तरह से संपर्क टूटा था। इस कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। इस समय न लोग पंजाब से आ पा रहे थे और न ही पंजाब जा पा रहे थे। डीसी जगदीश शर्मा के आदेशों पर रविवार रात के समय टटियाणा के पास टूटी सडक़ को दुरुस्त करना शुरू किया था इसे सोमवार दोपहर तक पूरा किया गया है। अब यहां से वाहन पटियाला की तरफ आ-जा सकते हैं।
इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग लगातार लोगों के स्वास्थ्य की जांच कर रहा है। डीसी ने बताया कि प्रभावित गांवों में स्वास्थ्य व पशुपालन विभाग अपनी सेवाएं दे रहा है। वहीं, आपदा की इस घड़ी में सेना के जवानों तथा एनडीआरएफ की टीम ने क्षेत्र में बढ़चढ़ कर लोगों को रेस्क्यू करने के साथ-साथ राहत कार्यों में पूरा साथ दिया। इससे लोगों को बहुत राहत मिली। क्षेत्र वासियों की ओर से जिला प्रशासन का आभार जताया जा रहा है।