The Haryana
All Newsअंबाला समाचारकरनाल समाचारकुरुक्षेत्र समाचारकैथल समाचारचंडीगढ़पंजाबराजनीतिवायरलसीवनहरियाणाहिसार समाचार

कैथल में बना तनाव का माहौल: विधायक लीला राम गुर्जर ने किया सम्राट मिहिर भोज की प्रतिमा का अनावरण, शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर नहीं आए

कैथल में सम्राट मिहिर भोज की प्रतिमा का अनावरण करने के बाद भी राजपूत समाज का विरोध समाप्त नहीं हुआ है। जैसे ही प्रतिमा के अनावरण की सूचना समाज के लोगों को मिली तो वे नई अनाज मंडी में एकत्रित होना शुरू हो गए। समाज के लोग अभी भी गुर्जर शब्द हटवाने की मांग पर अड़े हैं।

कैथल में बुधवार को राजपूत समाज की तरफ से काटे गए बवाल के बाद बने तनाव पूर्ण माहौल के बीच ही कैथल से भाजपा विधायक लीला राम ने कुरुक्षेत्र बाइपास पर सम्राट मिहिर भोज की प्रतिमा का अनावरण कर दिया। जबकि शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर कार्यक्रम में नहीं आए। वहीं, बेशक प्रतिमा का अनावरण हो गया है, लेकिन अभी भी तनाव का माहौल बनाहुआ है । इससे पहले रात भर भी कुरुक्षेत्र बाइपास चौक छावनी में तब्दील रहा था।

सम्राट मिहिर भोज की प्रतिमा पर गुर्जर सम्राट मिहिर भोज लिखा

राजपूत समाज के लोगों ने हनुमान वाटिका में रात ही गुजारी थी। आज भी विवाद की स्थिति बन सकती है, लेकिन इससे पहले ही जिला व पुलिस प्रशासन ने किसी भी प्रकार से बवाल से निपटने के लिए मोर्चा संभाल लिया है। इस प्रकरण में कैथल सहित तीन जिलों की पुलिस के कर्मियों को स्थिति संभालने के लिए लगाया गया है। वहीं अनावरण की गई प्रतिमा पर गुर्जर सम्राट मिहिर भोज लिखा है।

कैथल नई अनाज मंडी में एकत्रित होना शुरू हुए राजपूत समाज के लोग

सम्राट मिहिर भोज की प्रतिमा का अनावरण करने के बाद भी राजपूत समाज का विरोध समाप्त नहीं हुआ है। जैसे ही प्रतिमा के अनावरण की सूचना समाज के लोगों को मिली तो वे नई अनाज मंडी में एकत्रित होना शुरू हो गए। समाज के लोग अभी भी गुर्जर शब्द हटवाने की मांग पर अड़े हुए है ।

Related posts

पांच लाख के नकली नोट के साथ राजस्थान निवासी गिरफ्तार, अदालत में होगा पेश

The Haryana

बदल गए परीक्षा के नियम, अब 5वीं, 8वीं में भी फेल हो सकते हैं स्टूडेंट्स

The Haryana

हरियाणा में युवती पर मुस्लिम से शादी करने पर FIR: पिता बोले- युवक ने परिवार के साथ मिलकर कराया धर्म परिवर्तन

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!