हरियाणा सरकार ने इस मानसून आई बाढ़ को लेकर जिलो के इलाको में हुए नुकसान को लेकर सूची बनाई है इस सूची जिलों के पांच खंडो के 128 गाँव प्रभावित हुए है। इसमे सबसे अधिक गाँव गुहला के है।
कैथल खंड में एक ही गाँव प्रभावित हुआ है अब सरकार की तरफ से इन गाँव में पीड़ितो को सहायता दी जाएगी। गुहला में पापसर ,ककराला ,अनायत ,कक्हेड़ी,रसूलपुर ,मंडी मांडी सादरां, कांगथली, सैर, थेह मुकेरिया, बदसुई, खुशहाल माजरा, चीका, कल्लर माजरा, नंदगढ़, बबकपुर, अगौंध, हरिगढ़ किंगन, बलबेहड़ा, संदरेहड़ी, अगोंध, दुसेरपुर, थेह बर्थ, गुहला, सलेमपुर सहित अन्य गाँव प्रभावित हुए है ।