कैथल | 62वीं प्री सुब्रोतो फुटबॉल कप की जिला स्तरीय प्रतियोगिता कैथल की पुलिस लाइन फुटबॉल ग्राउंड में करवाई गई। जिसकी ओपनिंग जिला शिक्षा अधिकारी रवींद्र कुमार ने किया। जिला शिक्षा अधिकारी ने कहा कि खेलों से बच्चों का शारीरिक व मानसिक विकास होता है। जिला खेल संचालक रमेश सिंह व जिला मौलिक खेल संचालक मेहताब सिंह ने बताया कि आज के मुकाबले में लड़के अंडर 14 फुटबॉल में 3 ब्लॉकों की टीम ने भाग लिया। जिसमें प्रथम स्थान राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय टंयोठा ब्लॉक पूंडरी, द्वितीय स्थान अखिल भारतीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कैथल ब्लॉक कैथल व तृतीय स्थान मनरवा पब्लिक स्कूल कैलरम ब्लॉक कलायत का रहा। इसमें प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली टीम ने कड़े मुकाबले में 3/2 से विजय हासिल की। वहाँ अंडर 17 लड़कियों में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कैलरम ब्लॉक कलायत की टीम प्रथम रही।