The Haryana
All Newsअंबाला समाचारकरनाल समाचारकुरुक्षेत्र समाचारकैथल समाचारचंडीगढ़वायरलसीवनहरियाणवी सिनेमाहरियाणा

हरियाणा के ज्यादातर इन जिलों में होगी बारिश, जानें अपने शहर का मौसम

हरियाणा के ज्यादातर हिस्सों में शुक्रवार को उमस भरी गर्मी ने लोगों को परेशान किया. इस दौरान पंचकूला, अंबाला और आसपास के इलाकों में झमाझम बारिश भी देखने को मिली. पिछले कई दिनों से हरियाणा के ज्यादातर हिस्सों में मौसम धीमा पड़ गया था. इससे बाढ़ की मार झेल चुके पंचकूला, अंबाला, करनाल, सोनीपत और पानीपत जिलों के लोगों ने राहत की सांस ली थी, हालांकि एक बार फिर से मानसून के सक्रिय होने से इन इलाके के लोगों की चिंताएं जरूर बढ़ गई हैं.

चौधरी चरण सिंह कृषि विश्विविद्यालय के कृषि मौसम विभाग के मुताबिक, 25 जुलाई तक मौसम में परिवर्तन देखने को मिलेगा. प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में हल्की या सामान्य बारिश देखने को मिलेगी, आज (22 जुलाई) से लेकर 24 जुलाई तक ज्यादातर जिलों में बारिश की संभावना है, हालांकि भारी बारिश का अंदेशा नहीं है, जबकि राज्‍य के कुछ हिस्से ऐसे हैं जहां बादल छाए रहेंगे. इसके अलावा उमस भरी गर्मी लोगों को परेशान कर सकती है |

सामान्‍य रहेगा मानसून

मौसम विभाग के मुताबिक, आने वाले दिनों में मानसून सामान्य रहेगा. बारिश का अनुमान सामान्य या सामान्य से कम है. कृषि मौसम विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. मदन खीचड़ बताते हैं कि मानसून टर्फ सामान्य स्थिति के दक्षिण की ओर 15 जुलाई से बनी हुई है. यह उत्तर की तरफ न बढ़ने के कारण राज्य में मानसून की सक्रियता पूरी तरह नहीं बन पा रही थी, जोकि 22 जुलाई से फिर सक्रिय हो गया है|

डॉ. मदन खीचड़ के मुताबिक, एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन राजस्थान के ऊपर बना हुआ है. जिससे अरब सागर की तरफ से नमी वाली हवाएं राज्य की तरफ बढ़ने की संभावना बन रही है. इन दोनों वेदर सिस्टम से हरियाणा राज्य के ज्यादातर क्षेत्रों में हवाएं के साथ 22 जुलाई रात से 25 जुलाई के दौरान बीच-बीच में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है |

चंडीगढ़ में झमाझम बारिश

हरियाणा की राजधानी चंडीगढ़ औरआस-पास के इलाकों में शुक्रवार रात से ही झमाझम बारिश शुरू हो गई, इससे लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है, लेकिन बाढ़ प्रभावित पंचूकला और उसके साथ लगते गांवों के लोगों की चिंताएं जरूर बढ़ा दी हैं|

Related posts

यूपी में बीजेपी के कमज़ोर प्रदर्शन पर बोले योगी, अति आत्मविश्वास’ की वजह से बीजेपी लोकसभा 2024 के चुनाव में सफलता हासिल नहीं कर सकी

The Haryana

मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना का लेना है लाभ तो आज है रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट है

The Haryana

मुक्तसर की स्कूल छात्रा से फाजिल्का में रेप, 15 दिन पहले रोज होती थी बात, स्कुल के बाद ले होटल

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!