The Haryana
All Newsअंबाला समाचारकरनाल समाचारकुरुक्षेत्र समाचारकैथल समाचारचंडीगढ़वायरलसीवनस्पोर्ट्सहरियाणवी सिनेमाहरियाणा

बुमराह, अय्यर, राहुल जैसे प्लेयर्स की होने जा रही वापसी; लेकिन टीम इंडिया के इस खिलाड़ी का क्या 6 महीने से है बाहर

बीसीसीआई ने शुक्रवार को जसप्रीत बुमराह, ऋषभ पंत, केएल राहुल प्रसिद्ध कृष्णा और श्रेयस अय्यर जैसे खिलाड़ियों को लेकर अपडेट दिया है.उन्होंने बताया है कि यह फिट हो चुके हैं और जल्द ही मैदान पर वापसी करेंगे. लेकिन बीसीसीआई ने एक स्टार प्लेयर को लेकर अब तक कोई अपडेट नहीं दिया है. जो नेशनल टीम से करीब 6 महीनों से बाहर है |

दरअसल, हम बात कर रहे हैं वॉशिंगटन सुंदर के बारे में. वॉशिंगटन सुंदर बीच आईपीएल में ही चोटिल हो गए थे जिसके बाद उन्हें पूरे सीजन से बाहर होना पड़ा था. इसके बाद से बीसीसीआई ने भी उन्हें लेकर आज तक कोई अपडेट नहीं दिया है कि वह कब तक मैदान में वापसी करेंगे. उन्हें हैमस्ट्रिंग इंजरी के कारण आईपीएल से बाहर होना पड़ा था. सुंदर ने हाल में ही साउथ जोन की ओर से दिलीप ट्रॉफी में हिस्सा लिया था |

वॉशिंगटन सुंदर ने भारत के लिए आखिरी मैच 2023 में ही 1 फरवरी को खेला था.उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ आखिरी टी20 मैच खेला था. इसके बाद से उन्हें अब तक टीम इंडिया में खेलने का मौका नहीं मिला है. टेस्ट मैच में तो उनकी वापसी काफी मुश्किल नजर आ रही है. क्योंकि आखिरी बार वह साल 2021 में ही टेस्ट खेले थे. वहीं वनडे टीम में उनके वापसी की संभावना है. 6 महीने से उन्हें टीम इंडिया से दूर ही देखा गया है |

वॉशिंगटन सुंदर ने भारत के लिए अब 4 टेस्ट, 16 वनडे और 35 टी20 इंटरनेशनल मैच में क्रमश: 265, 233 और 107 रन बनाए हैं. अब तक किसी फॉर्मेट में वह शतक नहीं बना सके है. जबकि तीनों में उनके नाम अर्धशतक जरूर है. गेंदबाजी की बात करे तो अब तक इंटरनेशनल क्रिकेट के वह 50 से ज्यादा विकेट ले चुके है |

Related posts

हरियाणा में कांवड़ियों का रजिस्ट्रेशन अनिवार्य: अंबाला पुलिस ने जारी किया पोर्टल का लिंक

The Haryana

Murder in Sonipat: साथ बैठकर पी शराब, दोस्त बना फिर दुश्मन, कर दी हत्या

The Haryana

बेमौसमी बारिश की मार, 16 हजार से अधिक किसानों ने मांगा मुआवजा

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!