सहारनपुर के गांव बिडबी निवासी सुलेख चंद ने बताया कि उसके जीजा नीटू की लगभग चार साल पहले मौत हो गई थी। उसकी बहन रानी अपने बेटे सचिन व बेटी प्रिया के साथ बूटर विहार कॉलोनी में किराए के मकान में रहती है। उसका भांजा सचिन एक मिस्त्री पर बाइक रिपेयर करने का काम करता था।
जगाधरी पांवटा नेशनल हाईवे 73ए पर गांव भिलपुरा के पास तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार भाई-बहन को कुचल दिया। हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान कांसापुर की बूटर विहार कॉलोनी निवासी 18 वर्षीय सचिन व उसकी बहन 15 वर्षीय प्रिया के रूप में हुई।
दोनों भाई बहन शनिवार तड़के चार बजे घर से बाइक पर हरिद्वार जाने के लिए निकले थे। पैसे न होने पर उनकी मां रानी ने उन्हें हरिद्वार जाने से मना किया था लेकिन फिर भी वह हरिद्वार जाने के लिए निकल पड़े।
चार साल पहले हो गई थी पिता की मौत
चार साल पहले ही उनके पिता नीटू की मौत हो चुकी थी। दोनों भाई बहन ही अपनी मां का सहारा थे। दोनों की मौत से मां बेसुध हो गई। हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाया। पुलिस ने आरोपी कार चालक पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पैसे न होने पर मां ने किया था मना
सहारनपुर के गांव बिडबी निवासी सुलेख चंद ने बताया कि उसके जीजा नीटू की लगभग चार साल पहले मौत हो गई थी। उसकी बहन रानी अपने बेटे सचिन व बेटी प्रिया के साथ बूटर विहार कॉलोनी में किराए के मकान में रहती है। उसका भांजा सचिन एक मिस्त्री पर बाइक रिपेयर करने का काम करता था। शुक्रवार शाम को सचिन व प्रिया ने अपनी मां रानी से हरिद्वार घूमने जाने के लिए रुपये मांगे थे। लेकिन उसकी मां ने पैसे न होने पर उन्हें हरिद्वार जाने से मना किया था।
टक्कर के बाद सड़क पर गिरे फिर कार ने कुचला
इसके बाद सचिन ने अपने मिस्त्री से हरिद्वार जाने के लिए रुपये लिए। शनिवार तड़के चार बजे दोनों भाई-बहन बाइक पर हरिद्वार जाने के लिए घर से निकले थे। जब वह नेशनल हाईवे 73(ए) पर गांव भिलपुरा के नजदीक पहुंचे तो सामने से तेज गति से आ रहे कार चालक ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर लगने से दोनों बाइक समेत सड़क पर गिर गए। बताया जा रहा है कि इसके बाद कार उन्हें कुचलती हुई निकल गई। दोनों भाई-बहन की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद आरोपी कार चालक मौके से फरार हो गया। सूचना मिलने पर छछरौली पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस में पहुंचाया। दोनों का पोस्टमार्टम कराकर पुलिस ने परिजनों के हवाले कर दिया। हादसे में दो बच्चों की मौत के बाद मां का रो-रोकर बुरा हाल है।