The Haryana
All Newsअंबाला समाचारकरनाल समाचारकुरुक्षेत्र समाचारकैथल समाचारचंडीगढ़नई दिल्लीनौकरियांवायरलसरकारी योजनाएंसीवनहरियाणवी सिनेमाहरियाणा

सीईटी के विरोध में युवा सड़कों पर उतर गए

कुरुक्षेत्र। सीईटी (कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट) को लेकर बुधवार को बड़ी संख्या में युवा सड़कों पर उतर आए और जमकर रोष जताया। युवाओं ने ब्रह्मसरोवर से करनाल सीएम आवास तक की पैदल यात्रा शुरू की गई। इस दौरान जमकर नारेबाजी भी की गई।

युवाओं का कहना है कि प्रदेश सरकार की ओर से सीईटी की परीक्षा पांच व छह नवंबर 2022 को ली गई थी, इस परीक्षा में 11 लाख 22 हजार विद्यार्थियाें ने भाग लिया था। जबकि तीन लाख 57 हजार विद्यार्थियाें क्वालिफाइ किया, लेकिन सरकार की बनाई गई पॉलिसी के तहत पोस्ट के अनुसार चार गुना अभ्यार्थियों को ही मेंस की परीक्षा में बैठने का मौका दिया जाएगा, प्रदेश सरकार सीईटी के नाम पर युवाओं को गुमराह कर रही है।

यह यात्रा करनाल में सीएम आवास पर सामाजिक कार्यकर्ता श्वेता ढुल के नेतृत्व में पहुँची । उनका कहना है कि जब तक सरकार का ध्यान युवाओं की ओर आकर्षित नहीं होता, युवाओं व खिलाड़ियों के हित में खड़े रहेंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार सीईटी के नाम पर युवाओं को गुमराह ना करे। इस यात्रा में छात्र युवा संघर्ष समिति के अध्यक्ष भारत बराड़, उपाध्यक्ष शुभम राणा,कैंपस अध्यक्ष मनदीप सिंह,सामाजिक कार्यकर्ता श्वेता ढुल व आयुष आदि युवा शामिल रहे।

कुमारी शैलजा, रणदीप सुरजेवाला, किरण चौधरी यात्रा में शामिल हुए : सुरेश गुप्ता

पद यात्रा शुरू किए जाने के अवसर पर समर्थन देने के लिए प्रदेश कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष सुरेश गुप्ता पहुंचे और हवन यज्ञ में भी भाग लिया। उन्होंने बताया कि करनाल में कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव कुमारी शैलजा, कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव रणदीप सुरजेवाला, कांग्रेस नेता किरण चौधरी शामिल रहेंगी। गुप्ता ने कहा प्रदेश की खटटर सरकार ने बेरोजगारी के तमाम रिकार्ड तोड़ दिए। हरियाणा आज देश में बेरोजगारी के मामले में एक नम्बर पहुंच चुका है जिस कारण आज प्रदेश क्या युवा देश से पलायन करने पर मजबूर है। युवा अधिकार यात्रा भाजपा सरकार को नींद से जगाने तथा युवाओं को उनका अधिकार दिलाने के लिए की जा रही है। प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता लक्ष्मी कान्त शर्मा एडवोकेट ने कहा कि कांग्रेस युवाओं के साथ खड़ी है और उनके हक के लिए हमेशा लड़ती रहेगी। यह यात्रा पूर्ण रूप गैर राजनैतिक रूप से तिरंगे के नीचे निकाली जा रही है, जिसे कांग्रेस पूरी तरह समर्थन करती है। इस दौरान किसान कांग्रेस जिलाध्यक्ष अमन चीमा, आनंद जाखड़, कृष्ण सात रोड, वरिष्ठ कांग्रेस नेता मुलखराज अरोड़ा, महिला कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष बिमला सिरोहा, कांग्रेस नेता नरेश शर्मा, बलजीत सिंह कांग्रेस नेता, पिछड़ा वर्ग प्रदेश उपाध्यक्ष संतोष पंचाल, शिव कुमार पराशर शामिल रहे।

Related posts

2 जुलाई को कैथल में होगा किसान सम्मेलन

The Haryana

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का भगवंत मान पर तंज;पंजाब के सीएम को कहा कटोरा लेकर पीएम के पास पहुंच गया

The Haryana

युवती का हाईवोल्टेज ड्रामा-कार की छत पर चढ़कर किया हंगामा, लगा जाम

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!